Agency:Local18
Last Updated:
Kolhapur Rickshaw Beauty Competition: कोल्हापुर की एक रिक्शा में 5 स्टार होटल से भी बेहतर सुविधाएं मिलती हैं. गडहिंग्लज के रमेश गंधवाले की यह कोल्हापुर सुंदर रिक्शा है.

कोल्हापुर में रिक्शा सौंदर्य प्रतियोगिता
हाइलाइट्स
- कोल्हापुर में रिक्शा सौंदर्य प्रतियोगिता आयोजित हुई.
- रमेश गंधवाले की रिक्शा को ‘कोल्हापुर सुंदर’ का पुरस्कार मिला.
- रिक्शा में एलसीडी, फ्रिज, वाईफाई जैसी सुविधाएं हैं.
निरंजन कामत/कोल्हापुर: झूमर, लाइटिंग, फैन, स्मोक डिटेक्टर, ऑक्सीजन टैंक, कैमरे, एलसीडी स्क्रीन, फर्स्ट एड बॉक्स, और यहां तक कि फ्रिज की भी सुविधा… ये सब किसी आलीशान 5 स्टार होटल की नहीं, बल्कि कोल्हापुर की एक रिक्शा में हैं. एक शौकीन रिक्शा चालक ने अपनी रिक्शा में ये सभी सुविधाएं दी हैं. खास बात यह है कि यह रिक्शा अंदर से जितनी शानदार है, बाहर से भी उतनी ही सजाई गई है. गडहिंग्लज के रमेश गंधवाले की यह कोल्हापुर सुंदर रिक्शा है, जिसके लिए उन्होंने साढ़े चार लाख रुपये खर्च किए हैं.
बता दें कि कोल्हापुर में महाराष्ट्र रिक्शा चालक संघटन की ओर से रिक्शा सौंदर्य प्रतियोगिता (Rickshaw Beauty Contest) का आयोजन किया गया था. शिवसेना ठाकरे गुट के नेता और महाराष्ट्र रिक्शा चालक संघटना के अध्यक्ष राजू जाधव के नेतृत्व में यह प्रतियोगिता हुई. इस प्रतियोगिता में सैकड़ों रिक्शा चालकों ने हिस्सा लिया. इनमें से गडहिंग्लज के रमेश गंधवाले की रिक्शा को ‘कोल्हापुर सुंदर’ का मानद पुरस्कार मिला.
इस रिक्शा की खासियतें क्या हैं?
गडहिंग्लज के रिक्शा चालक रमेश गंधवाले ने अपनी रिक्शा में विभिन्न प्रकार की सुविधाएं दी हैं. उन्होंने यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा है. इसमें आरामदायक सीट, कैमरे, फर्स्ट एड बॉक्स, बच्चों के लिए चॉकलेट, पाउडर, पेन-पेंसिल और अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल हैं. इन अत्याधुनिक सुविधाओं में एलसीडी, फ्रिज, जीपीएस, कैमरे, फैन, वाईफाई जैसी कई सुविधाएं हैं.
रिक्शा में सामाजिक संदेश
रमेश ने रिक्शा में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ कुछ खास संदेश भी दिए हैं. इसमें कोल्हापुर की विशेषताओं को भी शामिल किया गया है. साथ ही छत्रपति शिवाजी महाराज, छत्रपति संभाजी राजे, राजर्षि शाहू महाराज, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जैसी महान हस्तियों की तस्वीरें लगाई गई हैं. इसके अलावा, स्थानीय गडहिंग्लज में होने के कारण इमरजेंसी नंबर, पुलिस स्टेशन नंबर, महाराष्ट्र के किलों की सूची और बहुत कुछ इस रिक्शा में दिया गया है.
बिस्किट खाते ही बिगड़ी हालत, फिर एक-एक कर सब मर गए! यहां 10 कुत्तों की रहस्यमयी मौत से हड़कंप
साढ़े चार लाख रुपये खर्च..
गंधवाले की रिक्शा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है, लेकिन उन्होंने की गई यह सजावट यात्रियों को मोहित कर देती है. उन्होंने इस रिक्शा के लिए कुल साढ़े चार लाख रुपये खर्च किए हैं. साढ़े चार लाख रुपये के खर्च से इस रिक्शा को एक आधुनिक रूप मिला है. यात्री कहते हैं कि इस रिक्शा में बैठने वाले यात्रियों को एक आरामदायक अनुभव मिलता है. साथ ही इस ऐतिहासिक दिखने वाली रिक्शा में बैठकर एक अलग ही संतोष मिलता है.
February 01, 2025, 20:32 IST
रिक्शों का ब्यूटी कॉन्टेस्ट! फ्रिज, पंखा और WiFi वाला रिक्शा लूट ले गया महफिल