यहां विवाहित vs अविवाहितों के बीच होता है टूर्नामेंट, चौके-छक्के पर इनाम की बारिश

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Married vs Unmarried Cricket : प्रति छक्का 500 रुपये और प्रति चौका 300 रुपये मिलता है. इस आयोजन का उद्देश्य खेल के प्रति लोगों को आकर्षित करना है और उन्हें मोबाइल की दुनिया से निकालकर शारीरिक एक्टिविटी में लगान…और पढ़ें

X

टूर्नामेंट

टूर्नामेंट में पुरस्कार प्राप्त करता खिलाड़ी 

हाइलाइट्स

  • सुल्तानपुर में विवाहित और अविवाहितों के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट.
  • चौके पर 300 रुपये और छक्के पर 500 रुपये का इनाम.
  • टूर्नामेंट का उद्देश्य खेल के प्रति युवाओं को आकर्षित करना है.

सुल्तानपुर. अंग्रेजों के खेल क्रिकेट को भारतीयों ने बदल कर रख दिया है. क्रिकेट के नियम यहां खूब बनाए और बिगाड़े जाते हैं. देश के गांव-गांव और गली-गली में क्रिकेट का खेला जाता है. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में हर साल विवाहित और अविवाहित लोगों के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है. चौके और छक्के मारने पर खिलाड़ियों को ग्राम प्रधान पुरस्कार देते हैं.

इस टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता अरविंद कुमार ने लोकेल 18 से बताया कि इसका आयोजन करने का उद्देश्य लोगों को खेल के प्रति आकर्षित करना है और मोबाइल की दुनिया से निकालकर शारीरिक गतिविधि में लगाना है. ये क्रिकेट टूर्नामेंट सुल्तानपुर जनपद के दुबेपुर ग्राम पंचायत में पूर्व प्रधान अरविंद कुमार वर्मा की ओर से आयोजित कराया जाता है. ये एक दिवसीय टूर्नामेंट है. इस टूर्नामेंट में गांव के अविवाहित और विवाहितों के बीच मैच खेला जाता है.

मिलता है ये पुरस्कार
टूर्नामेंट खेल रहे फैजान ने बताया कि जो खिलाड़ी छक्का मारता है उसे प्रति छक्का 500 रुपये और जो खिलाड़ी चौका मारता है उसे प्रति चौका 300 रुपये का इनाम दिया जाता है. मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के हिसाब से कई तरह के आकर्षक उपहार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए दिए जाते हैं. नकद के रूप में भी धनराशि विजेता और उपविजेता टीम को क्रमशः दी जाती है.

homeajab-gajab

यहां विवाहित vs अविवाहितों के बीच टूर्नामेंट, चौके-छक्के पर इनाम की बारिश

Leave a Comment