Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
उत्तर प्रदेश के बीसलपुर क़स्बे के एक सरकारी दफ़्तर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पति पत्नी के बीच जमकर मारपीट हो रही है. बताया जा रहा है कि पति पत्नी के बीच पनपा विवाद इस कद…और पढ़ें

पीलीभीत में पति पत्नी के बीच सरकारी दफ्तर में चले जूते चप्पल.
पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के बीसलपुर क़स्बे के एक सरकारी दफ़्तर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पति-पत्नी के बीच जमकर मारपीट हो रही है. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच पनपा विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों दफ्तर में ही एक दूसरे से भिड़ गए. हाल, फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के बीसलपुर तहसील में स्थित रजिस्ट्री ऑफिस एक पति पत्नी के लिए जंग का मैदान सा बन गया. रजिस्ट्री ऑफिस में संविदा कर्मी रचना दुबे अपने दफ़्तर का कामकाज देख रही थी और उसी दौरान एकाएक उनके पति पंकज पांडे दफ्तर में घुस कर उनसे गाली गलौज करने लगे. देखते ही देखते विवाद इस क़दर बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई.
रचना के पति पंकज दुबे तहसील कार्यालय में हैं. पंकज ने अपनी पत्नी के बाल पकड़कर उसे घसीटने की कोशिश की. इस पर उनकी पत्नी रचना दुबे ने भी हाथ में चप्पल लेकर अपने पति की धुनाई कर दी. लड़ाई झगड़े के दौरान संविदा कर्मी रचना के हाथों में काफ़ी चोट आ गई. इससे वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया. मारपीट करने के बाद पति पंकज पांडेय मौके से फरार हो गया.
पूरे घटनाक्रम का वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस पूरी घटना के बाद रचना दुबे थाने पहुंची और वहां उन्होंने अपने पति पंकज पाण्डेय के ख़िलाफ़ तहरीर देकर कार्रवाई की बात कही है. पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए बीसलपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला ने बताया कि महिला की ओर से तहरीर दी गई है. पूरे मामले में मुक़दमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
Pilibhit,Uttar Pradesh
February 02, 2025, 21:36 IST
रजिस्ट्री ऑफिस में पति-पत्नी में चले जूते-चप्पल, वायरल हुआ पीलीभीत का वीडियो