Last Updated:
इंस्टाग्राम अकाउंट @jagruk_kisan पर अक्सर गांवों से जुड़े रोचक वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक घर दिखाया है जो इंसानों का घोंसला लग रहा है. वो इसलिए क्योंकि ये…और पढ़ें

शख्स को पेड़ के ऊपर घर बना नजर आया. (फोटो: Instagram/@jagruk_kisan)
अगर आप कभी भारत के गांव घूमने गए होंगे तो आपने वहां पर एक से एक घर बने देखे होंगे. कई घरों का डिजाइन या फिर बनाने के लिए उपयोग की गई चीजें इतनी खास होती है कि चर्चा का विषय बन जाती हैं. इन दिनों ऐसा ही एक घर वायरल हो रहा है. एक शख्स राजस्थान के गांव में घूम रहा था, जब अचानक उसे एक पेड़ पर घर बना दिखा जो किसी इंसानी घोंसले जैसा लग रहा था. जब शख्स सीढ़ी से ऊपर चढ़ा और दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो उसे एक महिला अंदर ऐसे हालात में बैठी दिखी जिसने उसे चौंका दिया. वो इसलिए क्योंकि महिला (Woman inside tree house viral video) राजस्थानी वस्त्रों में तैयार बैठी थी, घूंघट काढ़ा था पर घर के अंदर कुछ भी नहीं था. पर उससे भी ज्यादा हैरानी की बात तो एक और थी!
इंस्टाग्राम अकाउंट @jagruk_kisan पर अक्सर गांवों से जुड़े रोचक वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक घर दिखाया है जो इंसानों का घोंसला लग रहा है. वो इसलिए क्योंकि ये घर भी पक्षी के घोसलों की तरह पेड़ के ऊपर बना है. शख्स कहता है कि ये राजस्थान का हवा महल है क्योंकि पेड़ के ऊपर घर है. एक और हैरानी की बात ये है कि घर दो मंजिला है. शख्स जैसे ही सीढ़ियों से ऊपर चढ़ता है तो उसे अंदर एक महिला बैठी नजर आती है.