रोजा रख बीवी को करता था किस, लगाता था गले, महिला ने बताया- मिलेगी जन्नत या जहन्नुम?

Last Updated:

सोशल मीडिया पर इन दिनों रोजा के दौरान की जाने वाली गलतियों के कई वीडियोज शेयर कर रहे हैं. इस्लाम के नियमों के जानकार लोगों के कई सवालों के जवाब देते नजर आ रहे हैं.

रोजा रख बीवी को किया किस, लगाया गले, महिला ने बताया- मिलेगी जन्नत या जहन्नुम?

रोजेदारों के सवालों का जवाब दे रही है महिला (इमेज- सोशल मीडिया)

मुस्लिम समुदाय इस समय अल्लाह की इबादत में डूबे हुए हैं. महीने भर तक गर्मी के इस मौसम में रोजा रखना आसान नहीं है. दिनभर पानी की एक बूंद के बिना सिर्फ अल्लाह की इबादत करना काफी मुश्किल होता है. लेकिन जन्नत के लिए लोग इस कठिन परीक्षा को पार करने की कोशिश करते हैं. हालांकि, कई बार लोगों से जानकारी के अभाव में गलतियां हो जाती है और जाने-अनजाने उनका रोजा टूट जाता है.

वैसे तो पहले के समय में लोग मौलवी या धर्मगुरुओं के पास जाकर अपनी कन्फ्यूजन को दूर करते थे. उनके जरिये ये जानने की कोशिश करते थे कि रोजा रखने का सही तरीका क्या है? ऐसी कौन सी चीजें हैं, जिसे करने से रोजा टूट भी सकता है. लेकिन अब सोशल मीडिया का चलन शुरू हो गया है, जहां अब धर्मगुरु ऑनलाइन ही लोगों के सवालों का जवाब देते हैं. इस साल रोजे से जुड़ी कई कंफ्यूजन ऑनलाइन ही सॉल्व की जा रही है. इसी कड़ी में एक महिला के वीडियोज भी काफी वायरल हो रहे हैं.

रोजे में किस करना है जायज
महिला से सवाल किया गया कि क्या रोजा रखने वाला मर्द अपनी बीवी को इस दौरान किस कर सकता है? इसके अलावा क्या रोजेदार अपनी बीवी को गले लगा सकता है? जवाब में महिला ने बताया कि बीवी को किस करना और गले लगाना जायज है. मर्द ऐसा कर सकता है. सिर्फ रोजे के दौरान वो अपनी पत्नी के साथ फिजिकल रिलेशन नहीं बना सकता. इसके अलावा प्यार जताने के अन्य तरीके अपना सकता है.

Leave a Comment