लंच के बाद टहल रहे थे 3 दोस्त, गुजरती कार का साइट मिरर टकराया, फिर ड्राइवर ने खड़ी कर दी मुसीबत!

Last Updated:

एक अनचाहे अनुभव को शेयर करते हुए एक शख्स ने बताया कि कैसे एक छोटी सी घटना उसके लिए मुसीबत बन गई. दिन दहाड़े एक एर्टीगा कार चालक ने जानबूझ कर तीन पैदल चल रहे लोगों से साइड मिरर टकराया और गालीगलौच कर पैसे मांगे. …और पढ़ें

लंच के बाद टहल रहे थे 3 दोस्त, गुजरती कार का साइट मिरर टकराया, फिर ड्राइवर ने

साइड मिरर टकराने से शुरू हुई बहस धमकियों और गाली गलौच में तक पहुंच गई. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

हाइलाइट्स

  • गुरुग्राम में दिनदहाड़े कार चालक ने पैदल चलने वालों से बदतमीजी की.
  • कार चालक ने जानबूझ कर साइड मिरर टकराया और गालीगलौच कर पैसे मांगे.
  • लोगों ने घटना पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं, मामला हाथापाई तक पहुंचा.

Gurugram: हादसे कह कर नहीं आते और समय देख कर नहीं आते. फिर भी दिन के मुकाबले रात ज्यादा असुरक्षित होती है या सही कहें तो रात की तुलना में दिन ज्यादा सुरक्षित होती हैं. लेकिन सोशल मीडिया  पर एक घटना का जिक्र है जिसमें दिन दहाड़े केवल सड़क किनारे चलने के दौरान वह बड़ी मुसीबत में बदलती गई. गुरुग्राम में हुए इस वाकिये का जिक्र करते हुए बताया गया कि कैसे तीन साथियों की जान पर बन आई थी.

टकरा गया साइड मिरर
रेडिट मंच पर एक पोस्ट में बताया गया कि कैसे गुरुग्राम में एक शख्स ने जानबूझ कर साइड में जा रहे तीन लोगों से कार का साइड मिरर टकरा दिया और उनके साथ गालीगलौच कर उनसे पैसे की मांग करने लगा. पोस्ट में बताया गया कि गुरुग्राम जैसे शहर में तीन लोग लंच के बाद सड़क के किनारे टहल रहे थे. तभी पीछे से एक एर्टीगा कार आई और एक साथी से उसकी साइड मिरर टकरा गया.

पहले लगा माफी मांगेगा चालक
ट्रैफिक और जगह देख कर लग रहा था कि कार चालक ने यह जानबूझ कर किया होगा क्योंकि लग रहा था कि टकारव टाला जा सकता था.  टकराव के बाद तुरंत ही कार थोड़ी आगे रुक गई. पैदल चलने वाले लोगों को लगा कि शायद कार चालक माफी मांगने के लिए रुका है.

New Scam Alert in Gurgaon
byu/Good-Professional221 ingurgaon

Leave a Comment