Last Updated:
इंस्टाग्राम अकाउंट @khusi_rhakr_8055 एक लड़की का अकाउंट है. उसके बायो और पोस्ट्स से समझ आ रहा है कि उसकी मां का देहांत हो गया है और वो उन्हें याद करते हुए कई पोस्ट्स शेयर करती है. पिछले महीने खुशी ने एक वीडियो …और पढ़ें

लड़की ने मां की फोटो के साथ खींची सेल्फी. (फोटो: Instagram/@khusi_rhakr_8055)
किसी अपने को खोना बेहद दुख की बात होती है, खासकर अगर कम उम्र में इंसान अपने माता-पिता को खो दे, तो वो और भी ज्यादा दुख की बात होती है. कई बार लोग अपना दुख सोशल मीडिया पर भी बांटने लगते हैं. वैसे तो इसमें कोई हर्ज नहीं है, पर मरने वाला का सम्मान रखना और उनकी गरिमा बनाए रखना बहुत जरूरी है. हाल ही में एक लड़की का वीडियो वायरल (Girl click selfie with dog filter) हो रहा है, जिसने अपनी मर चुकी मां की फोटो के साथ एक सेल्फी खींची. इस फोटो या शॉर्ट वीडियो में उसने एक ऐसा फिल्टर लगाया, जिसे देखने के बाद उसका मजाक उड़ने लगा. इसे देखकर आपको समझ आएगा कि मरने वालों की गरिमा बनाए रखने से हमारा क्या मतलब था.
इंस्टाग्राम अकाउंट @khusi_rhakr_8055 एक लड़की का अकाउंट है. उसके बायो और पोस्ट्स से समझ आ रहा है कि उसकी मां का देहांत हो गया है और वो उन्हें याद करते हुए कई पोस्ट्स शेयर करती है. पिछले महीने खुशी ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो अपनी स्वर्गवासी मां की तस्वीर के साथ एक सेल्फी वीडियो शूट करते नजर आ रही है. इस वीडियो में उसने अपने और मां की तस्वीर के ऊपर एक फिल्टर लगाया है. वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.
लड़की ने मां की फोटो के साथ खींची सेल्फी
ये डॉग फिल्टर है, जिसमें इंसान के सिर के ऊपर कान बन जाते हैं और मुंह से लंबी जीभ निकलने लगती है. खुद के ऊपर ऐसा करना समझ आता है, पर मरी हुई मां के साथ ऐसी शरारत करना बच्ची को शोभा नहीं देता. बच्ची इतनी भी छोटी नहीं लग रही है कि उसे ये बात न समझ आती हो. इस वजह से लोग इस बच्ची की हरकत पर हैरान हो रहे हैं. उसने बैकग्राउंड में एक इमोशनल सॉन्ग भी लगाया है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 2 कोरड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि उसे ये देखकर दुख नहीं हो रहा, हंसी आ रही है. एक ने कहा कि ये वीडियो देखकर हंसना था या रोना था? एक ने कहा- लड़की की मां स्वर्ग से सोच रही होंगी, अगले जन्म मोहे बिटिया न दीजो.
February 14, 2025, 18:56 IST
लड़की ने स्वर्गवासी मां की फोटो संग खींची सेल्फी, चेहरे पर लगाया ऐसा फिल्टर!