Last Updated:
18 साल की उम्र में लॉटरी जीतने वाले शख्स ने 10 साल बाद उसके जीतने का अफसोस जाहिर किया है. उसका कहना है कि इससे उसके जीवन के 10 साल बर्बाद हो गए. अब जीवन निरर्थक लगता है. उसने पैसे का सही उपयोग नहीं किया, कानून…और पढ़ें

शख्स का कहना है कि लॉटरी की वजह से उसकी जिंदगी ही बर्बाद हो गई. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
लॉटरी जीतना का सपना तो बहुत लोग देखते हैं. पर बिरले ही होते हैं जिनकी यह ख्वाहिश पूरी होती है. ऐसा होने पर लोगों की जिंदगी बदल जाती हैं, कई लोग अपनी कहानी सुनाते दिखते हैं कि कैसे लॉटरी जीतने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई. वहीं कुछ लोगों की जिंदगी में ज्यादा बदलाव नहीं आता, शुरू के कुछ दिन अच्छे रहते हैं, लेकिन धीरे धीरे उनके पुरानी जिंदगी लौटने लगती हैं. लेकिन एक शख्स का दावा है कि लॉटरी जीतने के बाद उसकी जिंदगी नाकामियों के रास्ते पर चली गई.उसे लगता है कि जिंदगी एक तरह से झंड हो गई.
18 साल की उम्र में जीत ली थी लॉटरी
सोशल मीडिया पर अपनी कहानी सुनाते हुए 28 साल के इस शख्स ने बताया कि उसने 18 साल की उम्र में लॉटरी जीती थी, लेकिन अब वह उसे कोई उपलब्धि नहीं मानता है, बल्कि वह अफसोस जताते हुए कह रहा है कि उसने तो पिछले 10 यूं ही खराब कर डाले और जिंदगी में कुछ नहीं किया. रेडिट मंच पर अपनी आपबीती शेयर करते हुए शख्स ने बताया कि लॉटरी से मिले पैसे से उनसे एक घर जरूर खरीद लिया और तब से उसी में रहने लगा.
समय की बर्बादी
उसने अपनी पोस्ट में बताया कि बजाय पैसे में निवेश करने के उसने नाकामियों का रास्ता चुन लिया, वह गेम्स खेलने लगा , फिल्म देखने लगा और ऑनलाइन लोगों से बातचीत में समय बर्बाद करने लगा. यहां तक कि वह एक रिलेशनशिप में भी था, लेकिन कुल मिला कर वह केवल समय ही खराब कर रहा था.

शख्स का दावा है कि लॉटरी जीतने के बाद से ही उसने लगातार गलत फैसले लेने शुरू कर दिए. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)
कानून की पढाई?
बाद में उसने एक यूनिवर्सिटी में कानून का कोर्स भी किया, लेकिन ना तो वह यूनिवर्सिटी जाता था और नी ही डिग्री हासिल करने की हसरत रह गई थी. इसके बाद किसी तरह से डिग्री हासिल करने के बाद मास्टर्स का कोर्स भी लिया. फिर उसे अचानक ही लगा कि यह करने की जरूरत क्या है और उसने वह कोर्स भी बीच में छोड़ दिया. कुल मिला कर उसने पूरा पैसा बर्बाद कर डाला.
यह भी पढ़ें: डॉल्स का दीवाना है ये आदमी, लाखों खर्च कर बनाया है कलेक्शन, इसे देखकर लोगों को लगता है डर
आज बिना किसी सोशल लाइफ के, बिना किसी हॉबी के, उसे जीवन निरर्थक लगता है. उसका दावा है कि लॉटरी की जीत ने उसने जीवन की जरूरी काबिलियतें सीखने से वंचित कर डाला और वह आखिर में एक बोरिंग शख्स होकर रह गया. अब उसे लग रहा है कि लॉटरी उसके लिए एक शाप थी. अब निराशा का आलम ये है कि थोड़ा बहुत पैसा होने के बाद भी उसे समझ में नहीं आ रहा है कि उसे आगे बढ़ने के लिए क्या करना चाहिए.
February 17, 2025, 19:47 IST
लॉटरी जीतने का पूरा हुआ सपना, 10 साल बाद हुआ अफसोस, कहा- जिंदगी हुई झंड!