Last Updated:
Ajab Gajab: यूपी के आगरा जिले एक वृद्धा आश्रम से एक खुशखबरी सामने आई है. यहां 66 साल के बुजुर्ग मुन्नालाल 57 साल की प्रमिला से शादी करने जा रहे हैं. इस शादी समारोह में 321 बुजुर्ग इस अनोखी शादी के साक्षी बनेंगे…और पढ़ें

मुन्नालाल और प्रमिला
हाइलाइट्स
- मुन्नालाल और प्रमिला वृद्धाश्रम में करेंगे शादी.
- 321 बुजुर्ग इस अनोखी शादी के साक्षी बनेंगे.
- शादी की तैयारियों में वृद्धाश्रम में खुशी का माहौल.
आगरा: यूपी में आगरा के रामलाल वृद्धाश्रम से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां 66 वर्षीय मुन्नालाल और 57 वर्षीय परमिला शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं. उनकी शादी का गवाह पूरा वृद्धाश्रम बनेगा. जहां इस खुशी में हर कोई झूम रहा है. इसके साथ ही इस मामले की हर जगह चर्चा हो रही है.
वृद्धाश्रम में पहली बार हो रही शादी
इस अनोखी शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. आश्रम में हल्दी, मेंहदी और अन्य रस्में धूमधाम से मनाई जा रही है. गुरुवार दोपहर 1 बजे दोनों फेरे लेंगे और आश्रम के 321 बुजुर्ग इस अनोखी शादी के साक्षी बनेंगे. सभी बुजुर्ग बराती बनने के लिए उत्साहित हैं और परिवार की भूमिका निभा रहे हैं.
6 महीने पहले हुई थी पहली मुलाकात
मुन्नालाल और प्रमिला की मुलाकात 6 महीने पहले वृद्धाश्रम में हुई थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हुई और एक-दूसरे का सहारा बनने का फैसला लिया. मुन्नालाल ने आश्रम के संचालक शिव प्रसाद शर्मा को पत्र लिखकर शादी की इच्छा जताई. परमिला के पति का देहांत हो चुका है और उनके बच्चे उन्हें वृद्धाश्रम में छोड़ गए. वहीं, मुन्नालाल भी अपनी 90 वर्षीय मां के साथ आश्रम में रहते हैं, क्योंकि उनके परिवार ने उन्हें घर से निकाल दिया था.
बुजुर्गों में छायी हैं खुशियां
मुन्नालाल की 90 वर्षीय मां ने भी इस रिश्ते को आशीर्वाद दिया है. आश्रम में यह पहली शादी होगी, जिससे बुजुर्गों में उत्साह है. महिलाएं शादी की तैयारियों में जुटी हैं और माहौल किसी परिवार के बड़े आयोजन जैसा लग रहा है.
अनोखी शादी बनी प्रेरणा
यह शादी उन बुजुर्गों के लिए एक मिसाल बनेगी, जो अकेलेपन से जूझ रहे हैं. प्रेम और अपनापन उम्र का मोहताज नहीं होता है. यह संदेश इस विवाह के जरिए समाज तक पहुंचेगा. आश्रम के बुजुर्गों का कहना है कि अगर परिवार हमें छोड़ सकता है, तो हम अपना नया परिवार खुद क्यों नहीं बना सकते? इस अनोखे विवाह समारोह के गवाह बनने के लिए कई सामाजिक संस्थाएं और गणमान्य लोग भी पहुंच रहे हैं.