Last Updated:
Ujjain News: उज्जैन के घुड़ावन गांव में एक अनोखा मामला सामने आया, जहां प्रेम विवाह करने पर परिवार ने बेटी मेघा गरगामा को मृत मानकर पिंडदान और शांति भोज किया. शोक पत्रिका भी छपवाई गई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो …और पढ़ें

लड़की मेघा का मृत्यु भोज व पिण्डादान
हाइलाइट्स
- परिवार ने बेटी की लव मैरिज पर पिंडदान और मृत्यु भोज किया.
- मेघा गरगामा ने प्रेमी से भागकर शादी की.
- शोक संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
उज्जैन. उज्जैन जिले की खाचरोद तहसील के ग्राम घुड़ावन में एक अजीब मामला सामने आया है. जहां एक परिवार ने अपनी बेटी मेघा गरगामा को मरा हुआ मानते हुए पिंडदान और शांति भोज का आयोजन कर डाला. इतना ही नहीं, परिवार ने शोक पत्रिका भी छपवाई और पूरे विधि-विधान से कार्यक्रम संपन्न किया.
प्रत्यक्षदर्शी भरत कांकर के अनुसार, मेघा गरगामा ने अपने प्रेमी दीपक (पिता मदनलाल बैरागी, निवासी घिनोदा) के साथ भागकर शादी कर ली थी. जब परिवार के लोग उसे वापस लाने पहुंचे, तो उसने पुलिस थाने पर उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया. इससे नाराज होकर परिवार ने उसकी शोक पत्रिका छपवा दी और 16 मार्च 2025 को उसकी अंतिम क्रिया, पिंडदान और शांति भोज का आयोजन किया.
कन्यादान की जगह कर दिया पिंडदान
लड़की के परिजनों ने कहा कि उनकी बेटी उनके लिए मर चुकी है, क्योंकि उसने एक गलत फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि जिस बेटी के कन्यादान के सपने देखे थे, अब उसी का पिंडदान करना पड़ रहा है.
शोक संदेश हो रहा वायरल
बेटी की शादी से नाराज परिवार ने 16 मार्च को पिंडदान और भोज किया. इस कार्यक्रम की शोक पत्रिका सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. शोक संदेश में लिखा है –
“अत्यंत दुख के साथ लिखना पड़ रहा है कि वरदीराम जी की पुत्री एवं रघुनंदन की छोटी बहन मेघा का स्वर्गवास 15 मार्च 2025, शनिवार को हो गया. जिनकी आत्मशांति हेतु उत्तरकार्य निम्नानुसार रखा गया है.”
सरकार से की गई मांग
भरत कांकर ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हों, इसके लिए सरकार को कोई नियम बनाना चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि 22 वर्ष की उम्र तक माता-पिता की सहमति से ही शादी का नियम लागू हो. उन्होंने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों के भविष्य के लिए कभी बुरा नहीं सोचते, लेकिन बड़े होने के बाद बच्चे उन्हें भूल जाते हैं, जो गलत है.
Ujjain,Madhya Pradesh
March 17, 2025, 16:58 IST
लव मैरिज की तो परिवार ने जिंदा बेटी का छपवाया शोक पत्र, कर दिया पिंडदान! मामला