शख्स के ऊपर कूदा अजीब जानवर, देखकर लोग हैरान

Last Updated:

इस वायरल वीडियो में दो लड़के बिस्तर पर लेटे हैं. उनके बगल में एक खिड़की है जिसपर पर्दा लगा है. पर्दे के पीछे एक बेहद खतरनाक जीव है. अचानक वो जीव बिस्तर की ओर पर्दे समेत कूदता है. वो बिस्तर पार कर के जमीन पर गिर…और पढ़ें

बिस्तर पर लेटे थे लड़के, अचानक हिला खिड़की का पर्दा, पीछे से निकली ऐसी चीज...

लड़कों के ऊपर एक अजीब जानवर कूद गया. (फोटो: Instagram/odesskiy_shuher)

हाइलाइट्स

  • दो लड़के बिस्तर पर लेटे थे, अचानक पर्दे के पीछे से खतरनाक जीव निकला.
  • वायरल वीडियो में पहाड़ी शेर ने पर्दे समेत बिस्तर पर कूदा.
  • वीडियो को 6 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

लोगों को पालतू जानवर पालने का बहुत शौक होता है. आपने घरों में लोगों को कुत्ते-बिल्ली पाले देखा होगा. कई लोग खरगोश या पक्षी तक भी घरों के अंदर पाल लेते हैं. पर क्या आपने किसी को खतरनाक जानवरों को घर के अंदर पाले देखा है? हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो लड़के एक बिस्तर पर लेटे हैं. अचानक उनके कमरे का पर्दा हिलने लगता है. उस पर्दे के पीछे से एक ऐसा जीव निकलकर उन लड़कों के ऊपर कूदता है, कि उन्हें देखकर आपका दिल दहल जाएगा, क्योंकि वो बेहद खतरनाक जीव है.

इंस्टाग्राम यूजर शुहेर और मैक्सिमस रूस के हैं और एक साथ कंटेंट बनाते हैं, हालांकि, उनके बीच क्या संबंध है, इसके बारे में नहीं पता. दोनों ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जो बेहद हैरान करने वाला है. इस वीडियो में दो लड़के बिस्तर पर लेटे हैं. उनके बगल में एक खिड़की है जिसपर पर्दा लगा है. पर्दे के पीछे एक बेहद खतरनाक जीव है. अचानक वो जीव बिस्तर की ओर पर्दे समेत कूदता है. वो बिस्तर पार कर के जमीन पर गिर जाता है.

Leave a Comment