शादी के बाद क्यों मनाते हैं ‘हनीमून’? चांद और शहद से है रिश्ता या वजह है कुछ और, शायद ही पता होगा जवाब

Last Updated:

आमतौर पर लोग शादी के बाद अपने पसंद की जगह पर घूमने जाते हैं. इसी को एक शब्द में हनीमून या फिर हनीमून पीरियड कहा जाता है. वैसे इसे कुछ और भी कहा जा सकता है लेकिन सिर्फ हनीमून ही क्यों कहा जाता है? है ना दिलचस्प …और पढ़ें

शादी के बाद क्यों मनाते हैं 'हनीमून'? चांद और शहद से है रिश्ता या वजह कुछ और

हनीमून का मतलब होता क्या है?

अब अगर शादी के बाद के एक पीरियड के लिए हनीमून शब्‍द का इ्स्तेमाल होता है, तो कहीं न कहीं से तो ये आया ही होगा. आखिर इस शब्‍द की उत्पत्ति हुई कहां से? ये पूरी दुनिया के कल्चर में ऐसा रच-बस गया है कि अब लोग शादी से कुछ दिनों पहले ही तय कर लेते हैं कि वे हनीमून पर कहां जाएंगे. ये उनकी शादी की प्लानिंग का एक अहम हिस्सा हो चुका है.

आमतौर पर लोग शादी के बाद अपने पसंद की जगह पर घूमने जाते हैं. इसी को एक शब्द में हनीमून या फिर हनीमून पीरियड कहा जाता है. वैसे इसे कुछ और भी कहा जा सकता है लेकिन सिर्फ हनीमून ही क्यों कहा जाता है? है ना दिलचस्प सवाल, तो चलिए आपको देते हैं इसका जवाब.

कहां से आया हनीमून?
हनीमून शब्‍द पुराने अंग्रेजी शब्‍द Hony और Moone से मिलकर बना है. इस शब्‍द में Hony का मतलब नई शादी की मधुरता और खुशी है. शादी के तुरंत बाद रिश्ते की मिठास को हनी यानि शहद से जोड़ा गया है. इसके अलावा यूरोप में शादी के दौरान नवदंपति को शहद और पानी से बनी अल्‍कोहल ड्रिंक सर्व की जाती है. इसलिए भी शादी के कुछ समय बाद तक के समय को हनी यानी शहद से जोड़ा गया है.वहीं Moone शब्द चांद के एक चक्र को बताता है, जो एक महीने का होता है. ऐसे में हनीमून शादी के बाद एक महीने का वो समय है, जो सबसे अच्छा और मीठा होता है.

honeymoon , Wedding ritual , Honeymoon , Honeymoon After Wedding , Honeymoon Period , Wedding and Honeymoon , Honeymoon word , Honeymoon Meaning , Honeymoon Facts

कब इस्तेमाल हुआ सबसे पहले ये शब्द.

कब हुआ सबसे पहले इस्तेमाल?
फ्रेंच में इसे lune de miel कहा जाता है. जर्मन में इसे flitterwhochen कहा जाता है. हनीमून शब्द का इस्तेमाल फ्रांस में 18वीं शताब्दी से किया जाता रहा है. हालांकि 19वीं सदी में इस शब्‍द का इस्‍तेमाल बहुत ज्यादा होने लगा. वर्ल्डवाइड वर्ड्स वेबसाइट की एक रिपोर्ट मुताबिक, हनीमून शब्द का इस्तेमाल पहली बार 16वीं सदी में रिचर्ड ह्यूलोट नाम के व्‍यक्ति ने किया था. एक मत ये भी है कि हनीमून शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले बेबीलोन में किया गया था. बताते हैं कि बेबीलोन में शादी के बाद दुल्हन के पिता दूल्हे को शादी के एक महीने बाद तोहफे में शहद से बनी शराब देते थे. इसे लूनर कैलेंडर के हिसाब से दिया जाता था. इसे हनीमंथ कहते थे, जो धीरे-धीरे हनीमंथ से हनीमून हो गया.

homeajab-gajab

शादी के बाद क्यों मनाते हैं ‘हनीमून’? चांद और शहद से है रिश्ता या वजह कुछ और

Leave a Comment