Agency:भाषा
Last Updated:
Wedding News: शादी का सपना संजोए 50 दुल्हा-दुल्हन पूरे परिवार के साथ सामूहिक विवाह समारोह में पहुंचे थे. हालांकि वहां का नजारा देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. जानें वहां क्या हुआ…

पुलिस ने यहां छह जोड़ों की शादी संपन्न करवाई.
हाइलाइट्स
- राजकोट में सामूहिक विवाह समारोह में 50 जोड़े पहुंचे थे.
- आयोजकों ने 15000 रुपये लेकर शादी की व्यवस्था नहीं की.
- पुलिस ने छह जोड़ों की शादी करवाई, आयोजकों पर मामला दर्ज होगा.
राजकोट. शादी का सपना संजोए 50 दुल्हा-दुल्हन पूरे परिवार के साथ सामूहिक विवाह समारोह में पहुंचे थे. हालांकि वहां का नजारा देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने शादी के लिए 15,000 रुपये दिए थे, लेकिन इसके बावजूद वहां न तो मंडप सजा था, न ही सात फेरों की कोई व्यवस्था. जब हकीकत समझ आई तो समारोह में पहुंचे लोगों में हड़कंप मच गया और भगदड़ जैसे हालात बन गए.
शादी की उम्मीद में पहुंचे इन जोड़ों ने जब आयोजकों से संपर्क करने की कोशिश की, तो उनके फोन बंद मिले और वे आयोजन स्थल से गायब थे. इस स्थिति में गुस्साए परिवारों ने हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और मामला सुलझाने के लिए खुद व्यवस्था करनी पड़ी.
पुलिस ने कराई छह जोड़ों की शादी
सहायक पुलिस आयुक्त राधिका भारई ने बताया कि जब पुलिस को इस धोखाधड़ी की सूचना मिली, तो उन्होंने तुरंत पहल की. कुछ जोड़े मौके से चले गए, लेकिन छह जोड़ों के लिए शादी की व्यवस्था पुलिस ने कराई और उनकी शादी वहीं संपन्न करवाई.
इस सामूहिक विवाह समारोह में राजकोट और अन्य जिलों से आए कई जोड़ों को शामिल होना था. परिवारों का दावा है कि आयोजकों ने शादी की पूरी व्यवस्था करने और नव-विवाहित जोड़ों को उपहार देने का वादा किया था. इसके लिए प्रत्येक जोड़े से 15,000 रुपये लिए गए थे.
आयोजकों के खिलाफ होगी कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि आयोजकों पर जल्द ही धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जाएगा क्योंकि उन्होंने शादी कराने के नाम पर लोगों से पैसे लिए और फिर फरार हो गए.
शादी में शामिल हुईं शिल्पाबेन बागथारिया ने बताया, ‘आयोजकों ने वर और वधू पक्ष से 15-15 हजार रुपये लिए थे और शादी के दौरान तोहफे देने का वादा किया था, लेकिन जब हम पहुंचे तो वहां कुछ भी नहीं था.’
इस घटना ने शादी के लिए आए लोगों को न सिर्फ गहरी परेशानी में डाल दिया बल्कि उनके अरमानों पर भी पानी फेर दिया. हालांकि पुलिस ने समय रहते पहल कर कुछ जोड़ों की शादी करवा दी, लेकिन इस धोखाधड़ी ने कई परिवारों को सदमे में डाल दिया.
February 22, 2025, 18:47 IST
शादी के लिए दूल्हे ने दिए 15000 रुपये, सजधजकर पहुंची दुल्हन, फिर जो हुआ…