शादी में दूल्हे ने किया कुछ ऐसा, ससुर की आंखों से छलके आंसू

Last Updated:

अपने देश में शादियों में दहेज लेने की कुप्रथा खत्म ही नहीं हो रही है. कभी-कभी तो शगुन के नाम पर लड़कीवालों से लाखों रुपये कैश ले लिए जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसे देखकर…और पढ़ें

सामने रखी कैश की थाली, दूल्हे ने किया कुछ ऐसा, छलक पड़े बेटी के बाप के आंसू!

दूल्हे की डिमांड पर बेटी के बाप की आंखें हुईं नम. (Credit- Instagram/shalukirar2021)

हाइलाइट्स

  • दूल्हे ने तिलक में कैश मिलने पर दिया अलग रिएक्शन.
  • वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया शादी का वीडियो.
  • ससुर की आंखों में अपने होने वाले दामाद की हरकत से आंसू आ गए.

भारत में दहेज के लेन-देन की कुप्रथा सालों से चलती आ रही है. ये इतना ज्यादा बढ़ चुकी है कि कई बार सिर्फ शादी और खर्चे की वजह से ही माता-पिता बेटियां नहीं पैदा करना चाहते हैं. हाल ये है कि भले ही बेटी कितनी भी पढ़ी-लिखी हो या खुद कमा रही हो, फिर शादी के वक्त दहेज की मांग की ही जाती है. हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तिलक के दौरान दहेज को लेकर कुछ ऐसा हुआ कि ये चर्चा का विषय बन गया.

अपने देश में शादियों में दहेज लेने की कुप्रथा खत्म ही नहीं हो रही है. कभी-कभी तो शगुन के नाम पर लड़कीवालों से लाखों रुपये कैश ले लिए जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. बाप अपनी बेटी की खुशी के लिए ज़िंदगीभर की जमा पूंजी भी उसकी शादी में कैश के तौर पर चढ़ा देता है. कुछ ऐसा ही एक पिता ने सोचा था लेकिन जब उन्होंने तिलक में कैश चढ़ाया जो दूल्हे ने जो किया, उससे उनकी आंखें छलक पड़ीं.

नगद चढ़ा रहे थे ससुर, दूल्हे ने की अलग ही डिमांड
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़के के घर तिलक चढ़ाने के लिए लड़की के पिता और भाई पहुंचे हैं. शगुन की बाकी चीज़ों के साथ जैसे ही पिता नोटों से भरी हुई थाली दूल्हे की गोद में रखने लगते हैं, दूल्हा बोल पड़ता है. उसने अपने होने वाले ससुर से साफ-साफ कहा कि पैसे उसे नहीं चाहिए. बार-बार कहने के बाद भी दूल्हा पैसे लेने से मना कर देता है और शगुन के नाम पर सिर्फ एक रुपये का सिक्का अपने पास रखता है. ये देखकर लड़की के बाप की आंखें नम हो जाती हैं और चेहरे पर मुस्कान आ जाती है.

Leave a Comment