Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:
Kodarma News: कोडरमा के चंदवारा प्रखंड में एक शादी समारोह के दौरान आइसक्रीम खाने से एक दर्जन से अधिक बच्चे और महिलाएं बीमार हो गए. आइसक्रीम मुंह में चिपकने और होंठ से खून निकलने की समस्या के बाद सभी को सदर अस्प…और पढ़ें

इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचे बच्चे
हाइलाइट्स
- आइसक्रीम खाने के बाद बच्चे और महिलाएं अस्पताल पहुंचे.
- आइसक्रीम मुंह में चिपकने से होंठ से खून आने लगा.
- आइसक्रीम पिघलने में घंटों लगने पर जांच की गई.
कोडरमा. कोडरमा में आइसक्रीम खाने के बाद एक दर्जन से अधिक बच्चे और कुछ महिलाओं को अस्पताल का चक्कर लगाना पड़ा है. दरअसल, जिले के चंदवारा प्रखंड के आरागारो में एक शादी समारोह के दौरान मौजूद बच्चों ने आइसक्रीम बेचने पहुंचे एक व्यक्ति से आइसक्रीम खरीद कर खाना शुरू किया. इस दौरान कई बच्चे और महिलाओं को आइसक्रीम मुंह में चिपकने की समस्या होने लगी. वहीं कुछ बच्चों के होंठ से खून भी आने शुरू हो गए. इसके बाद परिजन सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा लेकर पहुंचे.
आइसक्रीम खाने के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा पहुंची आकांक्षा कुमारी ने बताया कि गांव में आइसक्रीम बेचने पहुंचे एक व्यक्ति से उनके साथ कई बच्चों ने आइसक्रीम खरीदी. इसके बाद आइसक्रीम खाने के दौरान आइसक्रीम मुंह में चिपक गया और आइसक्रीम को बाहर निकालने में परेशानी होने लगी. इस दौरान उनके होंठ से खून भी आने लगा. बच्चों के साथ हो रही इस परेशानी की शिकायत जब आइसक्रीम विक्रेता से किया गया तो आइसक्रीम बेचने वाले ने कहा कि ठंड के दिनों में ऐसा होता है. धीरे-धीरे यह समस्या सभी बच्चों में दिखने लगा इसके बाद परिजन सभी को लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे.
इमरजेंसी में अतिरिक्त डॉक्टर ने संभाली स्थिति
सदर अस्पताल में बच्चों का इलाज कराने पहुंचे परिजन अपने साथ आइसक्रीम को भी लेकर पहुंचे. इस दौरान लोगों ने इस बात को लेकर भी हैरानी जताई है कि घटना के करीब 2 घंटे बाद भी आइसक्रीम पिघल नहीं रहा था. वहीं सदर अस्पताल में चिकित्सकों के द्वारा आइसक्रीम की जांच के लिए उसका सैंपल लिया गया है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि एक साथ काफी संख्या में बच्चों को परेशानी होने पर इमरजेंसी वार्ड में अतिरिक्त डॉक्टर को तैनात कर सभी का तुरंत उपचार शुरू किया गया. जिसके बाद फिलहाल बच्चे और महिला खतरे से बाहर हैं.
आइसक्रीम खाने के बाद इलाज कराने पहुंचे लोग
आइसक्रीम खाने से बीमार हुए बच्चों में आदर्श कुमार उम्र 13 वर्ष पिता पवन पासवान, रीता देवी उम्र 30 पति पवन कुमार, लबयम कुमार उम्र 4 वर्ष पिता पवन पासवान, शिम पासवान उम्र 12 वर्ष पिता पवन पासवान, प्रिंस राज उम्र 13 वर्ष पिता संजय पासवान, सुजल पासवान उम्र 14 वर्ष पिता संजय पासवान, शिवा पासवान उम्र 14 वर्ष पिता इंद्रदेव पासवान, अमन पासवान उम्र 6 वर्ष पिता शंकर पासवान, आर्यन कुमार उम्र 10 वर्ष पिता शंकर पासवान, कुलदीप कुमार उम्र 15 वर्ष पिता विनोद यादव, निखिल पासवान उम्र 10वर्ष पिता सुनील पासवान, चीकू कुमार उम्र 5 वर्ष पिता रवि पासवान और आकांशा कुमारी उम्र 15 वर्ष पिता मुकेश पासवान, अनिता देवी उम्र 45 वर्ष पति सुरेश पासवान, अन्वी कुमारी उम्र 36 पति विकास पासवान, दुगु पासवान उम्र 2 वर्ष पिता विकास पासवान शामिल हैं .
Kodarma,Jharkhand
February 05, 2025, 20:59 IST
ये कैसी आइसक्रीम? खाते ही दर्जनों बच्चों के फटे होंठ, बहा खून; परिजन सदमे में!