शादी से पहले दुल्हन ने लगवाई मेहंदी, बनाया ऐसा वीडियो, लोगों को दिख गई खौफनाक चीज

Last Updated:

सोशल मीडिया पर एक युवती ने अपनी शादी की मेहंदी लोगों के साथ शेयर की. युवती लोगों को दिखाना कुछ चाहती थी लेकिन लोगों की नज़रों ने कुछ और ही देख लिया.

शादी से पहले दुल्हन ने लगवाई मेहंदी, बनाया ऐसा वीडियो, दिख गई खौफनाक चीज

युवती की हथेली पर कट का निशान देख लोगों ने जताई हैरानी (इमेज- सोशल मीडिया)

किसी भी लड़की के लिए शादी एक बेहद अहम पल होता है. अपने पिता का घर छोड़कर हमेशा के लिए किसी और घर में जाना किसी भी लड़की के लिए आसान नहीं होता. लेकिन ये तो सदियों से होता ही चला आ रहा है. लड़की को शुरू से ही ये बता दिया जाता है कि एक दिन उसे अपने पिता का घर छोड़कर पति के घर जाना है. वही उसका अपना घर होगा. इस वजह से ज्यादातर लड़कियां इसके लिए पहले से ही मेंटली तैयार रहती हैं.

पहले लड़कियों को जैसा उनके परिजन कहते थे, वैसे ही शादी करनी होती थी. लेकिन अब लड़कियां अपनी शादी के कई डिसीजन खुद लेती हैं. चाहे वो मंडप का डेकोरेशन हो या शादी के अन्य फंक्शन की तैयारी. लड़कियां अब अपनी मेहंदी से लेकर लहंगे तक के डिजायन का फैसला खुद ही लेती हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही दुल्हन ने लोगों के साथ अपनी मेहंदी का एक वीडियो शेयर किया. लेकिन लोगों को इस वीडियो में कुछ और ही नजर आ गया.

दिखा रही थी मेहंदी लेकिन…
वायरल हो रहे मेहंदी के इस वीडियो में एक दुल्हन ने रस्म के दौरान का पूरा सफर दिखाया. युवती ने शुरुआत में अपनी कोरी हथेलियां दिखाई. इसके बाद कैसे एक-एक करके आर्टिस्ट ने उसके हाथ में डिजायन बनाया, इसकी झलक दिखाई. दुल्हन चाहती तो थी कि वो लोगों को अपनी सुन्दर मेहंदी दिखाए लेकिन लोगों को इस वीडियो में कुछ और ही नजर आ गया. दरअसल, लड़की के एक हाथ की नस कटी हुई थी.

Leave a Comment