Last Updated:
यूट्यूब चैनल @Motiva-info पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें बाघ और शेर के बीच की लड़ाई को दिखाया गया है. हैरानी की बात ये है कि एक अकेला शेर, कई बाघों के पिंजड़े में घुस जाता है. उसके बाद जो होता…और पढ़ें

शेर और बाघों के बीच लड़ाई का वीडियो वायरल. (फोटो: Youtube/@Motiva-info)
शेर, यानी जंगल का राजा, जंगल का सबसे खतरनाक शिकारी. ऐसा जीव जिसके आगे शायद कोई खड़ा होने की हिम्मत न करे. मगर बाघ भी उतने ही खूंखार होते हैं. उनसे भी सब डरते हैं. अब सोचिए कि जब बाघ और शेर का सामना होगा तो कौन जीतेगा? हाल ही में एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक शेर, अकेले बाघों के पिंजड़े (Lion in Tigers Cage Viral Video) में घुस जाता है. सारे बाघ मिलकर जंगल के राजा को घेर लेते हैं. उसके बाद जो होता है, वो देखकर आपको यकीन नहीं होगा, क्योंकि ऐसा लग रहा है जैसे शेर की बादशाहत खतरे में है!
यूट्यूब चैनल @Motiva-info पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें बाघ और शेर के बीच की लड़ाई को दिखाया गया है. हैरानी की बात ये है कि एक अकेला शेर, कई बाघों के पिंजड़े में घुस जाता है. अब भले ही वो शेर हो, पर जब वो अकेला है, तो जाहिर है कि उसका प्रतिद्वंदी ज्यादा हमलावर होगा. इस वीडियो में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है.
बाघ के पिंजड़े में घुसा शेर
उस पिंजड़े में एक साथ कई बाघ दिखाई दे रहे हैं. शेर जब उस पिंजड़े के अंदर आता है, तो सारे बाघ उसके ऊपर हमला कर देते हैं. कई तो उसे नोचने-खसोटने भी लगते हैं. सब घेरकर यूं खड़े हो जाते हैं कि लगता है शायद अब वो शेर बचेगा नहीं. हालांकि, वीडियो का अंत होते-होते वो बाघ उस शेर को सूंघने लगते हैं. वीडियो के बाद क्या होता है, ये तो नहीं पता, मगर ये नजारा काफी हैरान करने वाला है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 87 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि जिसने भी जानबूझकर इस शेर को पिंजड़े में डाला है, उसे जेल हो जानी चाहिए. एक ने कहा कि पिंजड़े में 5 बाघ हैं, पर 1 ही शेर है, वो काफी बहादुर लग रहा है. एक ने कहा कि शेर हमेशा हिम्मती होता है, वो कभी झगड़े से बचता नहीं है.
February 21, 2025, 18:31 IST
बाघों के पिंजड़े में अकेले घुसा शेर, ‘जंगल के राजा’ को सभी ने घेरा!