Last Updated:
एक लड़के के रिएक्शन की वजह से एक एक्सीडेंट वाला वीडियो फनी होकर वायरल हो गया है. खास बात ये थी लड़का आराम से लेटा हुआ था, लेकिन पास की सड़क से कार का ऐसा एक्सीडेंट हुआ कि लड़का बाल बाल ही बच गया. फिर भी उसके रि…और पढ़ें

कार पास आने के बाद भी शख्स बेखबर था. (तस्वीर: Instagram video grab)
हाइलाइट्स
- कार एक्सीडेंट के बाद भी शख्स सोता रहा.
- वीडियो में लड़के का फनी रिएक्शन वायरल हुआ.
- वीडियो को इंस्टाग्राम पर 1 करोड़ 7 लाख व्यूज मिले.
सोशल मीडिया की दुनिया में कई वीडियो ऐसे भी होते हैं जो किसी हादसे पर बने होते हैं फिर भी उनमें कुछ ऐसा हो जाता है जिससे लोगों को हंसी निकल जाती है. इस तरह के वीडियो में अक्सर किसी की जान बच जाती है या कोई शख्स बाल बाल बचता दिखता है. इसके बाद भी लोगों को ध्यान मजेदार एंगल पर ज्यादा ठहरता है ऐसा ही एक वायरल वीडियो हमें मिला है जिसमें एक शख्स सड़क के पास, अपने स्कूटर पर आराम से लेटा है और मुंह पर हेलमेट रख कर लेटा है. अचानक पास की सड़क से एक कार किनारे पर भिड़ते हुए उसके पास आ जाती है, लेकिन नींद में होने से वह बेखबर पड़ा रहा है.
सुरक्षित ही था पार्किंग में
वीडियो में हम देखते हैं. शख्स ने अपना स्कूटर बहुत ही सुरक्षित पार्किंग में रखा है जो कि सड़क के पास बड़े डिवाइडर के पीछे है. शख्स भी सक्टूर पर लेटकर हेलमेट मुंह पर रख बेखबर सा सोता लग रहा है. वीडियो में ट्विस्ट तब आता है जब दूर से एक किनारे को तोड़ कर कार उसी शख्स की ओर आने लगती है.
एक्सीडेंट के बाद भी
कार का भयानक एक्सीडेंट होता है. कार पास के पेड़ को तोड़ते हुए सीधा पार्किंग एरिया में शख्स के स्कूटर के पास आकर रुक जाती है. लेकिन हैरानी की बात ये होती है कि इतनी हलचल का स्कूटर वाले शख्स पर कोई असर नहीं होता है. वह आराम से उठता हुआ पहले दूसरी तरफ देखता है और फिर जब कार की दिशा में देखात है, तब वह कार अपने बहुत ही पास देख हड़बड़ा जाता है.