Last Updated:
पूर्वी तुर्की में ऑफ और बेबर्ट नाम के दो शहरों को एक रोड जोड़ती है जो 105 किलोमीटर लंबी है. इसका नाम है D915. इस रोड को दुनिया की सबसे खतरनाक सड़क माना जाता है. ये रोड तुर्की के नॉर्थ-ईस्ट एंटोलिया प्रांत को का…और पढ़ें

इसे दुनिया की सबसे खतरनाक सड़क माना जाता है. (फोटो: Reddit)
अगर कोई अच्छे से गाड़ी चलाना जानता हो तो उसे रोड पर डरने की जरूरत नहीं होती. अपनी सूझबूझ से लोग बड़ी आसानी से गाड़ी चला सकते हैं. पर दुनिया में कुछ रोड ऐसी भी हैं, जो इतनी खतरनाक हैं कि वहां एक्सपर्ट से एक्सपर्ट ड्राइवर भी डर जाएगा और उसकी सांस अटक जाएगी! आज हम आपको एक ऐसी ही रोड (Most dangerous road in the world) के बारे में बताने जा रहे हैं जो तुर्की मे है. यहां अगर कोई कमजोर दिल वाला गाड़ी चलाए, तो उसे हार्ट अटैक ही आ जाए!
पुराना है रोड का इतिहास
इस रोड का इतिहास 1916 से जुड़ा है जब रूसी सेना ट्रैबजॉन नाम के शहर पर कब्जा किया था. उस वक्त सेना ने हाथों से इस्तेमाल किए जाने वाले औजारों से इस सड़क का निर्माण किया था. उस वक्त सड़क के दोनों ओर कुछ भागों पर डामर बिछा दिया गया था, मगर अधिकांश भाग अभी भी ढीली बजरी से बना हुआ है. शुरू-शुरू में तो सड़क आपको खतरनाक नहीं लगेगी मगर जैसे-जैसे आप आगे बढ़ेंगे और डामर की जगह आपको बजरी मिलेगी, तब आपको डर बढ़ता जाएगा. इस रोड पर 38 बेहद शार्प मोड़ हैं, जिन्हें हेयरपिन टर्न कहते हैं. पर सबसे खतरनाक मोड़ का नाम है डेरेबासी मोड़.
बेहद खतरनाक है ये सड़क
ऐसे 17 मोड़ इस रोड पर मौजूद हैं जो करीब 5 किलोमीटर लंबे रास्ते पर हैं और समुद्र तल से 5600-6600 फीट तक की ऊंचाई पर मौजूद हैं. रोड के बगल में कोई गार्ड रेल भी नहीं बना है जिससे गाड़ियों को नीचे गिरने से रोका जा सके. जिस जगह पर रोड सबसे ज्यादा पतली है, वहीं पर एक बार में 1 ही गाड़ी निकल सकती है. जब मौसम खराब होता है तो ये रोड और भी ज्यादा खतरनाक हो जाती है. बर्फबारी, बारिश की वजह से ये रोड अक्टूबर से लेकर जून तक बंद रहती है.