Last Updated:
निकोल एचेवेरिया को साइकिक की भविष्यवाणी के अनुसार 9 महीनों में विटोर सैंटोस के रूप में जीवनसाथी मिला. असफल रिश्तों के बाद उन्होंने सकारात्मक सोच और आकर्षण के सिद्धांत का उपयोग किया. जिसके बाद ठीक वैसा ही चमत्का…और पढ़ें

हैरानी की बात थी की साइकिक की भविष्यवाणी बिलकुल सटीक निकली.
भारत में शादी की खातिर साथी की तलाश के लिए ज्योतिषी के पास जाना आम बात है. कभी कभी कुछ लोगों को ज्योतिषी, साधु या साइकिक लोग ही उन्हें उनके जीवन साथी के बारे में बता देते हैं. पर पश्चिमी देशों ऐसा होना बहुत ही दुर्लभ बात कही जाएगी. लेकिन पुर्तगाल में रहने वाली 31 साल की निकोल एचेवेरिया के साथ कुछ अजीब हो गया. एक साइकिक शख्स की भविष्यवाणी सच होने पर उनकी जिंदगी बदल गई. दरअसल असफल रिश्तों की एक श्रृंखला और लंबे समय तक अकेले रहने से वे परेशान थीं. उन्होंने एक साइकिक की मदद ली. चमत्कार ये हुआ कि उस साइकिक के बताई समावधि में ही उन्हें उनका सच्चा जीवनसाथी मिल गया.
कब मिलेगा सच्चा जीवन साथी
उस खास तरह की दृष्टि रखने वाले साइकिक ने भविष्यवाणी की थी कि एचेवेरिया अपने आदर्श पुरुष से 9 से 13 महीनों के अंदर ही मिलेंगी. हैरानी की बात तब हुई जब 9 महीने बाद ही उनका समान पुर्तगाल के ही विटोर सैन्टोस से हुआ जो खुद भी एक रिलेशनशिप का इंतजार कर रहे थे.
उम्मीद छोड़ने के दौर में हुआ चमत्कार
एचेवेरिया के मुताबिक भविष्यवाणी करीब पूरी तरह से सटीक थी. जैसे ही उन्होंने सैन्टोस को देखा, उन्हें समझ में आ गया कि वही उनके पति हैं. मिरर के मुताबिक वे अपने पुराने असफल संबंधों से तंग आ गई थीं और काफी हद तक निराश थीं. उन्हें गहरा डर हो गया था कि वे अपने पसंदीदा शख्स को कभी नहीं खोज पाएंगी.

सैंटोस को भी जब इस भविष्यवाणी के बारे में पता चला तो वे हैरान रह गए. (तस्वीर: Instagram/Nicole Echeverria)
कुछ सिद्धांतों का इस्तेमाल
लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और इसके लिए उन्होंने अपनी सोच बदली और केवल अपने पति की तलाश करने लगी, जो उनसे राजकुमारी जैसा बर्ताव करे. उन्होंने आकर्षण के सिद्धांत और मजबूत सकारातमक इरादों का इस्तेमाल किया. उनके मुताबिक वे ब्रह्माण्ड के कह रही थीं कि वे अपने जीवनसाथी से मिलने वाली हैं.
7 घंटे लंबी डेट
एचेवेरिया ने टिकटॉक पर अगस्त 2022 में एक पोस्ट डाली थी जिस पर सैंटोस की नजर गई. इसके सैंटोस ने एचेवेरिया को एक संदेश भेजा और दोनों के बीच कनेकशन हो गया. इसके बाद सितंबर ने सैंटोस ने एचेवेरिया को डिनर पर आमंत्रित किया. उस दिन वे रेस्टोरेंट के बंद होने तक 7 घंटों तक वहां रुके रहे.
यह भी पढ़ें: 6 मिनट के लिए मर गया था शख्स, इस दौरान आफ्टरलाइफ के हुए ऐसे अनुभव, आपबीती ने मचाई हलचल
दोनों की सगाई होने क बाद एचेवेरिया ने सैंटोस को उस भविष्यवाणी और साथी को आकर्षित करने वाली घटना के बारे में बताया जिसने सैंटोस को हैरान कर डाला. सैंटोस ने स्वीकार किया कि जब उन्होंने पहली बार एचेवेरिया को देखा तब उन्हें बहुत ही अलग सा लगा था. अब दोनों जल्दी ही शादी करने जा रहे है.
February 16, 2025, 09:51 IST
महिला को नहीं मिल रहा था सच्चा जीवनसाथी, साइकिक ने की भविष्यवाणी, हुआ चमत्कार!