Last Updated:
ट्विटर अकाउंट @TheBahubali_IND पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक महिला डेडलिफ्ट करती नजर आ रही है. आपको बता दें कि डेडलिफ्ट एक वेट ट्रेनिंग एक्सरसाइज होती है. इसमें एक बारबेल रॉड में वेट वाली …और पढ़ें

महिला ने साड़ी पहनकर डेडलिफ्ट किया है. (फोटो: Instagram/@TheBahubali_IND)
हाइलाइट्स
- महिला ने साड़ी और घूंघट में डेडलिफ्ट किया
- वीडियो को 8 लाख से ज्यादा व्यूज मिले
- लोगों ने महिला की ताकत की सराहना की
बहुत से लोग आज भी ऐसे हैं जो महिलाओं को कमजोर समझते हैं. उन्हें लगता है कि औरतें भारी-भरकम काम नहीं कर सकतीं. उनके अंदर ताकत की कमी होती है. पर वो ये नहीं जानते कि औरतें अपने पर आ जाएं तो कुछ भी करने के काबिल होती हैं. हाल ही में एक औरत का वीडियो वायरल हो रहा है, जो डेडलिफ्ट करती नजर आ रही है. उसने साड़ी पहनी है, घूंघट काढ़ा है. उसके बावजूद उसने ऐसा परफॉर्म किया कि हट्टे-कट्टे मर्द भी उसे हैरान होकर देख रहे हैं.
ट्विटर अकाउंट @TheBahubali_IND पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक महिला डेडलिफ्ट करती नजर आ रही है. आपको बता दें कि डेडलिफ्ट एक वेट ट्रेनिंग एक्सरसाइज होती है. इसमें एक बारबेल रॉड में वेट वाली प्लेट्स लगाई जाती हैं और फिर उन्हें जमीन से अपने कमर तक उठाया जाता है. इसे करने के लिए डेडलिफ्ट बेल्ट आती हैं, जिसे कमर पर बांधा जाता है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला ने कमर पर वही बेल्ट बांधी है.
Women ❌ Women ✅ 👑 🫡
मर्यादा में रहकर कुछ भी काम करना स्त्री
का आदर सम्मान और बढ़ा देता हेआरंभ हे प्रचंड 🚩🔥 pic.twitter.com/O6JyvksH4W
— Amrendra Bahubali 🇮🇳 (@TheBahubali_IND) February 3, 2025