Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Ajab Gajab : झांसी में BSNL कर्मचारी ने मोबाइल टावर पर चढ़कर खूब हंगामा काटा. अपना ट्रांसफर लखनऊ करने की मांग की लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर नाराज होकर उसने शराब पी और टावर पर पहुंच गया.

टावर पर चढ़ा आदमी
हाइलाइट्स
- झांसी में BSNL कर्मचारी ने टावर पर चढ़कर हंगामा किया.
- कर्मचारी ने लखनऊ ट्रांसफर की मांग की.
- 3 घंटे बाद पुलिस ने कर्मचारी को टावर से उतारा.
झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी में एक व्यक्ति टावर पर चढ़ गया. टावर पर वो इसलिए चढ़ा क्योंकि साले ने उसकी पिटाई कर दी थी. घटना झांसी सदर बाजार थाना क्षेत्र की है, जहां एक बीएसएनएल कर्मचारी ने मोबाइल टावर पर चढ़कर खूब हंगामा काटा. उसने अपना ट्रांसफर लखनऊ करने की मांग की और कहा कि जब तक उसकी मांग पूरी नहीं होती, वो टावर से नहीं उतरेगा. पुलिस और दमकल विभाग के अलावा बीएसएनएल कर्मियों ने टावर पर चढ़े कर्मचारी को मनाने की कोशिश की.
रात में पिटाई
पुलिस ने उसे समझाने की कोशिश की और कहा कि वो अपनी मांग को लेकर अधिकारियों से बात करे, लेकिन वह नहीं माना. किसी तरह 3 घंटे तक उसे समझाया गया, उसके बाद ही वो नीचे उतरा. कहा जा रहा है कि कर्मचारी की पत्नी के भाई ने उसकी रात में पिटाई कर दी थी. इससे नाराज होकर उसने अपना ट्रांसफर लेने के लिए कार्यालय पहुंचा, लेकिन अधिकारी ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की. इससे नाराज होकर उसने शराब पी और फिर टावर पर चढ़ गया.
राहत की सांस
कर्मचारी को मनाने के लिए पुलिस और दमकल विभाग के अलावा बीएसएनएल कर्मी भी लगे रहे. उसके टावर से उतरने के बाद ही विभाग और परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली. पुलिस उसे पकड़कर अपने साथ थाने ले गई. उधर, 3 घंटे तक वो अपने परिवार पर आरोप लगाता रहा. उसने कहा कि उसका साला और पत्नी इज्जत नहीं करते हैं. दोनों से वो परेशान है. अब वो चाहता है कि उसका ट्रांसफर कर दिया जाए ताकि वो अपने घर चला जाए.
Jhansi,Uttar Pradesh
February 21, 2025, 05:11 IST
साले ने की पिटाई तो नाराज जीजा टावर पर चढ़ गया, कई घंटे तक चला मान मनौवल