Last Updated:
दुनिया की निगाहें एलन मस्क के रीयूजेबल स्पेसशिप और रॉकेट के परीक्षणों पर रहती है. वहीं अमेरिका का X-37B स्पेसक्राफ्ट पूरी तरह से रीयूजेबल और हाल ही में उसने 434 दिन बाद स्पेस से लौट कर धरती पर विमान की तरह लैं…और पढ़ें

यह यान रॉकेट से स्पेस भेजा जाता है और विमान की तरह लैंडिंग करता है. (तस्वीर: Instagram)
हाइलाइट्स
- अमेरिका का X-37B स्पेसक्राफ्ट 434 दिन बाद लौटा
- X-37B पूरी तरह से रीयूजेबल और रहस्यमयी है
- इसका उपयोग सैन्य निगरानी और गोपनीय प्रयोगों के लिए होता है
एलन मस्क ऐसी स्पेसशिप तैयार कर रहे हैं जो स्पेस में जा कर पृथ्वी पर वापस आ जाए और उसका फिर से इस्तेमाल हो सके. ऐसे रीयूजेबल रॉकेट पर कई प्रयोग हो चुके हैं जिनमें से कुछ पूरे सफल भी रहे हैं. पर क्या आप जानते हैं कि अमेरिका के पास सालों से एक ऐसी स्पेस शिप भी है जो कई बार स्पेस में जा कर वापस आ चुकी है. हाल ही में ये स्पेसशिप 434 दिन बाद लौटी है. हैरानी की बात ये है कि दुनिया में बहुत से लोग यह तो जानते हैं कि इस तरह कि खास स्पेसशिप अमेरिका के पास है, पर यह कोई नहीं जानता कि अमेरिका इसका करता क्या है.
नहीं करता है की इसकी चर्चा
लेकिन ऐसा नहीं है कि इस यान की कभी चर्चा नहीं होती है. जब इसकी लॉचिंग होती है तब यह सुर्खियों में जरूर आता है. अमेरिकी सरकार इसे स्पेस एक्सपेरिमेंट के लिए उपयोग में लाना वाला यान बताती है, इससे अधिक नहीं. एक्सपर्ट्स भी बताते हैं कि इसके कई सैन्य उपयोग हैं पर इससे अधिक यह पूरी दुनिया के लिए रहस्मयी और अमेरिकी सरकार के लिए क्लासिफाइड ही है.
पहले भी रहा है चर्चा में
यह अनूठी स्पेसशिप या स्पेसक्राफ्ट X-37B ऑर्बिटल टेस्ट व्हीकल -7 है. हाल ही में ये कैलिफोर्निया के वेंडनबर्ग स्पेस फोर्स बेस में लैंडिंग कर लौटा है. कुछ महीनों पहले यह इस बात के लिए चर्चा में था कि यान ने अंतरिक्ष में रह कर खुद ब खुद ही पृथ्वी का चक्कर लगाने वाली अपनी कक्षा में सफल बदलाव किया था. वैज्ञानिक इसे “एरोब्रेकिंग मैनोवर” कहते हैं.