साल 1975 में पैदा हुई महिला, 1975 में ही मरी, भला ये हुआ कैसे, आप सुलझा सकते हैं पहेली?

Last Updated:

आपने बहुत सी पहेलियां बचपन में सॉल्व की होंगी. ऐसी ही कुछ दिलचस्प पहेलियों में से एक हम आपके लिए लेकर आए हैं. इसे सॉल्व करने में आपको ज़रूर मज़ा आएगा.

साल 1975 में पैदा हुई महिला, 1975 में ही मरी, आप सुलझा सकते हैं पहेली?

कोई नहीं दे पा रहा सवाल का जवाब.

हम जब छोटे थे, तो अक्सर आपसे लोग कुछ न कुछ सवाल पूछते होंगे. कई बार ये सवाल इतने टेढ़े होते थे कि जवाब ढूंढना मुश्किल हो जाता था. इस वक्त एक ऐसी ही दिलचस्प पहेली हम आपके लिए लाए हैं, जो कई लोगों को नॉकआउट कर चुकी है. एक बार आप भी इसे ट्राइ ज़रूर कीजिए.

आपने बहुत सी पहेलियां बचपन में सॉल्व की होंगी. ऐसी ही कुछ मज़ेदार पहेलियों में से एक हम आपके लिए लेकर आए हैं. इसे सॉल्व करने में आपको ज़रूर मज़ा आएगा. ये न तो मैथ्स है और न ही कोई भारी-भरकम सामान्य ज्ञान. आपको सिर्फ अपने दिमाग का इस्तेमाल करना है और झट से इसका जवाब आपके सामने होगा.

1975 में पैदा हई महिला, मरी 1975 में
आप वायरल हो रहे वीडियो में देखेंगे कि एक लड़का राह चलते लोगों से ये पहेली पूछ रहा है. वो पूछता है कि एक महिला साल 1975 में पैदा हुई. वो 1975 में ही मर गई लेकिन उसकी उम्र 22 साल थी. आखिर ऐसा हुआ कैसे? ये सवाल है तो ज़बरदस्त, जिसे समझने में लोगों का दिमाग जवाब दे गया. क्या आपको इसका जवाब झट से सूझ गया?

Leave a Comment