Last Updated:
इंस्टाग्राम अकाउंट @julieandcorey जूली और कोरी का संयुक्त अकाउंट है जो एक नवविवाहित जोड़ा है. दोनों ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो अपने हनीमून डेस्टिनेशन पर जाते नजर आ रहे …और पढ़ें

कपल ने जैसे ही होटल के कमरे को देखा, उनके होश उड़ गए. (फोटो: Instagram/@julieandcorey)
शादी के बाद हनीमून पर जाना आजकल आम बात है. इससे नवविवाहित जोड़ों को एक दूसरे को जानने का मौका मिलता है और शादी की थकान, रस्मों से भी कुछ वक्त के लिए छुटकारा मिलता है. लोग अक्सर हनीमून ट्रिप के लिए अनोखी, जगहों की तलाश में रहते हैं जहां सुकून के साथ-साथ खूबसूरती हो. हाल ही में एक कपल भी हनीमून (Honeymoon couple shocking view of hotel) पर एक आइलैंड पहुंचा. उन्होंने अपने इस अनुभव का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. जैसे ही आइलैंड पर बने होटल के कमरे में वो घुसे, उनके सामने जो नजारा था, उसे देखकर उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं!
इंस्टाग्राम अकाउंट @julieandcorey जूली और कोरी का संयुक्त अकाउंट है जो एक नवविवाहित जोड़ा है. दोनों ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो अपने हनीमून डेस्टिनेशन पर जाते नजर आ रहे हैं. पर वीडियो की सबसे खास बात है उनके होटल का कमरा जो उसी आइलैंड पर है. दोनों हेलीकॉप्टर से उस आइलैंड पर जाते नजर आ रहे हैं. वीडियो कहां का है, ये तो नहीं समझ आ रहा है, पर जगह बेहद खूबसूरत है.