हस्की कुत्ते के हमले का वीडियो वायरल, लोगों को किया हैरान

Last Updated:

ट्विटर अकाउंट @gharkekalesh पर अक्सर लड़ाई-झगड़े के वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. पर हाल ही में एक कुत्ते के हिंसक होने का वीडियो पोस्ट किया गया है. ये वीडियो किसी डॉक्टर की क्लिनिक के सीसीटीवी कैमरा से शूट हुआ ह…और पढ़ें

डॉक्टर के पास पेट डॉग को ले गया शख्स, अचानक आक्रामक हो गया कुत्ता!

कुत्ते ने अपने मालिक पर ही हमला कर दिया. (फोटो: Twitter/@gharkekalesh)

यूं तो कुत्ते, इंसान के सबसे वफादार दोस्त माने जाते हैं. पर हकीकत तो यी है कि वो जानवर हैं जिनकी जुबान न हम समझ सकते हैं और न वो हमारी जुबान समझ सकते हैं. इस वजह से कई बार वो अजीबोगरीब ढंग से पेश आने लगते हैं और हम पता नहीं लगा पाते कि उन्हें किस बात की समस्या है. हाल ही में ऐसा ही एक कुत्ते के साथ वायरल वीडियो में देखने को मिला. इस वीडियो (Dog attack owner viral video) में एक शख्स अपने पेट डॉग को डॉक्टर के पास दिखाने ले गया था, पर अचानक क्लिनिक में ही कुत्ता आक्रामक हो गया. उसने शख्स पर हमला कर दिया. बड़ी मुश्किल से शख्स ने अपनी जान बचाई.

ट्विटर अकाउंट @gharkekalesh पर अक्सर लड़ाई-झगड़े के वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. पर हाल ही में एक कुत्ते के हिंसक होने का वीडियो पोस्ट किया गया है. ये वीडियो किसी डॉक्टर की क्लिनिक के सीसीटीवी कैमरा से शूट हुआ है. वीडियो हैरान करने वाला इस वजह से है क्योंकि इसमें कुत्ता अपने आप आक्रामक हो जाता है और शख्स पर हमला कर देता है. वीडियो देखकर आपके जहन में दो बातें जरूर आएंगी. पहली ये कि क्या ये आदमी वाकई उस कुत्ते का मालिक है….अगर है तो फिर कुत्ते ने उसके ऊपर हमला क्यों किया और अगर नहीं है, तो असली मालिक कहां है, उसने किसी दूसरे के हाथ इतने खतरनाक कुत्ते को क्यों दिया?

Leave a Comment