होली पर हुड़दंगई करने वालों को महिलाओं ने सिखाया सबक: वायरल वीडियो

Last Updated:

इंस्टाग्राम अकाउंट @neha_khasa_sonipat पर हाल ही में एक होली का वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें कुछ औरतें, लड़कों की खटिया खड़ी करती नजर आ रही हैं! वीडियो का संदर्भ समझ नहीं आ रहा है. इस वजह से हम ये दावे से नह…और पढ़ें

मोहल्ले की लड़कियों को निकले रंग लगाने, औरतों ने सिखाया सबक!

महिलाओं ने लड़कों को गजब का सबक सिखाया. (फोटो: Instagram/@neha_khasa_sonipat)

होली को पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाना चाहिए, परिवार, यार-दोस्तों को खूब रंग लगाना चाहिए, पानी से भिगाना चाहिए मगर एक बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि कभी भी अनजान लोगों के साथ ऐसा कुछ न करें, जिससे उन्हें तकलीफ हो. होली पर अक्सर लड़के हुड़दंगई करते हुए मोहल्ले की लड़कियों को रंग लगाने निकल जाते हैं. उन्हें लगता है कि बुरा न मानो बोलकर वो कुछ भी कर सकते हैं. पर जब लड़कियां भी अपने पर आ जाती हैं, तो लड़के बचने के लिए जगह खोजने लगते हैं. ऐसा ही एक वायरल वीडियो (Women beat boys on holi viral video) में देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में असल में क्या चल रहा है, ये तो समझ से परे है, मगर देखकर ऐसा लग रहा है कि मोहल्ले की लड़कियों को कुछ लड़के रंग लगाने निकले थे. उसके बाद लड़कियों ने मिलकर उनकी जो हालत की है, शायद अब वो लड़के आगे कभी होली नहीं खेलेंगे!

इंस्टाग्राम अकाउंट @neha_khasa_sonipat पर हाल ही में एक होली का वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें कुछ औरतें, लड़कों की खटिया खड़ी करती नजर आ रही हैं! वीडियो का संदर्भ समझ नहीं आ रहा है. इस वजह से हम ये दावे से नहीं कह सकते कि वो पुरुष और औरतें एक दूसरे अनजान हैं या नहीं. ये भी मुमकिन है कि वो एक ही परिवार के लोग होंगे और मौज-मस्ती से होली खेल रहे होंगे. मगर लाठी-डंडे चलने का मतलब तो यही लग रहा है कि वो अनजान लोग हैं और महिलाएं तंग आकर लड़कों को सबक सिखाने निकली हैं.

Leave a Comment