12 साल के बच्चे ने बना डाली जादुई साइकिल! न पेट्रोल चाहिए, न बिजली, धूप में चलेगी फर्राटे से, जानिए कैसे?

05

News 18

साइकिल के हैंडल पर लगे सोलर पैनल के माध्यम से बैटरी चार्ज होती है. इतना ही नहीं, साइकिल में डिजिटल स्पीडोमीटर, सेंट्रल लॉक सिस्टम, जीपीएस ट्रैकिंग, वॉइस कंट्रोल और नेविगेशन जैसी विशेषताएं भी जोड़ी गई हैं. यह साइकिल बैटरी पर 25 किमी और पूरे दिन सौर ऊर्जा पर चल सकती है. खास बात यह है कि उसने पूरी साइकिल सिर्फ 9 हजार रुपये में तैयार की है.

Leave a Comment