Last Updated:
किसान मेले में किसानों के कुछ उत्पादों की काफी चर्चा रही. लगभग 21 किलो वजन का कोंहड़ा और पांच फीट लंबी लौकी आकर्षण का केंद्र बनी रही.

बड़े साइज के कद्दू और लौकी को देखते लोग
हाइलाइट्स
- 21 किलो का कोंहड़ा और 5 फीट लंबी लौकी आकर्षण का केंद्र रहे.
- मेले में 40 स्टॉल लगाए गए, सबसे अधिक भीड़ फल-फूल व सब्जियों पर रही.
- उत्कृष्ट उत्पादों के लिए किसानों को पुरस्कृत किया जाएगा.
गोपालगंज. शनिवार को जिला कृषि कार्यालय परिसर में तीन दिवसीय किसान मेला-सह-फल, फूल एवं सब्जी प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ. कृषि विभाग की इकाई आत्मा के द्वारा इस मेले में अलग-अलग विभागों के लिए 40 स्टॉल लगाया गया है. इसमें सबसे अधिक भीड़ फल-फूल व सब्जियों के प्रदर्शनी वाले स्टॉल पर रही.
किसानों के कुछ उत्पादों की काफी चर्चा रही. लगभग 21 किलो वजन का कोंहड़ा और पांच फीट लंबी लौकी आकर्षण का केंद्र बनी रही. इसके अलावा तीन किलों की फूलगोभी, ढ़ाई किलो की बंदगोभी 300 ग्राम का आलू और कई औषधीय फसल भी लोगों को लुभाते रहे. लोग इसके बारे में जानकारी लेते रहे. विभाग द्वारा बताया गया कि प्रदर्शनी में प्रदर्शित नमूनों का मूल्यांकन समिति द्वारा किया जाएगा तथा मेले के तीसरे एवं अंतिम दिन चयनित किसानों को उनके उत्कृष्ट उत्पाद/नमूने के लिए आत्मा कार्यालय, गोपालगंज द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.
अनुदानित दर पर मिल रहे कृषि यंत्र
विभाग की ओर से जारी परमिट पर मिली सब्सिडी मेले में कृषि यंत्र विक्रेताओं के द्वार स्टॉल लगाया था. जहां कृषि विभाग द्वारा जारी परमिट के अनुसार कृषि यंत्रों की बिक्री की गई. थ्रेसर, रोटावेटर, हार्वेस्टर, रीपर, बाइंडर, दमकल मोटर, लेदी मशीन, मिनी राइस मिल, मिनी फ्लोर मिल, मिनी ट्रैक्टर समेत अन्य यंत्रों की खरीदारी हुई. अलग- अलग यंत्रों पर अलग- अलग अनुदान मिला.
मेले में किसानों को मिल रही तकनीक की जानकारी
शनिवार को किसान मेले का उद्घाटन एडीएम आशीष कुमार सिन्हा, एमएलसी राजीव कुमार, डीएओ ललन कुमार सुमन समेत अन्य अधिकारियों ने किया. उद्घाटन के बाद अधिकारियों ने विभाग की ओर से लगाए गए सभी स्टॉल् का निरीक्षण किया गया. इसके बाद मेले की विधिवत शुरुआत हो गई. इसके बाद जिला कृषि पदाधिकारी और विभाग के अन्य अधिकारियों ने किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. वहीं वरीय वैज्ञानिक-सह-प्रधान, कृषि विज्ञान केन्द्र के द्वारा मौसम आधारित फसलों से संबंधित प्रशिक्षण देते हुए उन्हें आधुनिक तरीके से खेती करने का गुण सिखाया गया.
Gopalganj,Gopalganj,Bihar
March 02, 2025, 12:41 IST
21 किलो का कोहड़ा, 5 फीट लंबी लौकी, किसान मेले में दिखी बहुत अजीब चीजें