24 घंटे राष्ट्रगान बजाता है, वो बंद हो तो भौंकते हैं कुत्ते, कैसे जियें हम? शख्स ने किया पड़ोसियों की नाक में दम

Last Updated:

शख्स ने अजीबोगरीब हरकतों से पड़ोसियों की नाक में दम कर रखा है. उसके घर में दिन-रात देशभक्ति के गाने फुल वॉल्यूम पर बजते हैं. अगर वो बंद हो जाए तो कुत्तों के भौंकने का शोर शुरू हो जाता है. इसके पीछे की वजह भी दि…और पढ़ें

24 घंटे राष्ट्रगान बजाता है, वो बंद हो तो भौंकते हैं कुत्ते, कैसे जियें हम?

पड़ोसियों को टॉर्चर करता है शख्स.

कोई भी इंसान अपने घर में सुकून की ज़िंदगी जीना चाहता है. पूरे दिन काम करके थक-हारकर जब हम घर पहुंचते हैं, तो उम्मीद होती है कि शांतिपूर्ण नींद मिलेगी. सोचिए, अगर इसका उल्टा हो और घर में हर वक्त शोरगुल होता रहे, तो भला कोई कैसे जिएगा? रूस की एक बिल्डिंग में बने अपार्टमेंट में रहने वालों का यही रोना है.

ऑडिटी सेंट्रल की रिपोर्ट के मुताब रूस के वोल्गोग्राद की एक रिहायशी बिल्डिंग में एक शख्स ने अजीबोगरीब हरकतों से पड़ोसियों की नाक में दम कर रखा है. उसके घर में दिन-रात देशभक्ति के गाने फुल वॉल्यूम पर बजते हैं. अगर वो बंद हो जाए तो कुत्तों के भौंकने का शोर शुरू हो जाता है. इसके पीछे की वजह भी दिलचस्प है.

दिन भर बजते हैं देशभक्ति वाले गाने
वोल्गोग्राद की इस बिल्डिंग में 5 फरवरी तक शांति थी, जब तक कि उनके पड़ोस में एक शख्स रहने के लिए नहीं आया. उसने आने के एक-दो दिन बाद ही ज़ोर-ज़ोर से गाने बजाने शुरू कर दिए. वो फुल वॉल्यूम पर देशभक्ति के गाने 24-24 घंटे बजाता रहता है. कहीं ये गाने बंद हो जाएं, तो इसकी जगह कुत्तों के भौंकने का साउंड प्ले कर देता है. इसकी वजह से पूरी बिल्डिंग में रहने वाले लोगों का जीना दूभर हो गया है. इस म्यूज़िकल टॉर्चर से बचने के लिए उन्होंने पुलिस को भी फोन किया, लेकिन उसे कोई रोक ही नहीं पा रहा है.

आखिर क्या है इसके पीछे की वजह?
बिल्डिंग में रहने वाली एक महिला बताती है कि इस शख्स ने अपार्टमेंट का एक कमरा कुछ साल पहले खरीदा था. पिछले साल वो आया और उसने कहा कि वो पूरा अपार्टमेंट खरीदना चाहता है और उसने पड़ोसियों से इसे बेचने के लिए कहा. महिला का कहना है कि उसके पास जाने की कोई जगह नहीं है, ऐसे में उसने मना किया तो शख्स ने धमकी दी कि वो उसकी ज़िंदगी नर्क बना देगा. अगले ही दिन वो स्पीकर खरीद लाया, जिसे वो कहीं अलग से कंट्रोल करता है. पहले तो वो इसे पावर आउटलेट से चलाता था, जिसे लोग बंद कर देते थे. ऐसे में वो सोलर पावर्ड बैटरी लाया और उससे साउंड कनेक्ट कर लिया. मीडिया ने शख्स से बात की तो उसने बताया कि महिला उसके घर के सामने कुत्ते रखती है और उसे अपने ही घर जाने नहीं देती, जिसका बदला वो इस तरह ले रहा है.

homeajab-gajab

24 घंटे राष्ट्रगान बजाता है, वो बंद हो तो भौंकते हैं कुत्ते, कैसे जियें हम?

Leave a Comment