Last Updated:
एक महिला ने एक चैरिटी की दुकान पर एक पुरानी पेंटिंग केवल 250 रुपये में खरीदी थी. लेकिन जब उसने इसके पेंटर की पड़ताल की तो पता चला कि उसकी पेंटिंग तो बहुत ही मंहगी होती हैं. इसके बाद उसने जब पेंटिग की कीमत का पत…और पढ़ें

मरीसा को पेंटिंग की कीमत का अंदाजा पेंटर के बारे में जानने के बाद हुआ. (तस्वीर: Instagram)
हाइलाइट्स
- महिला ने 250 रुपये में खरीदी पेंटिंग की कीमत लाखों में थी
- पेंटिंग प्रसिद्ध चित्रकार जोहान बर्थेलसन की निकली.
- महिला ने पेंटिंग को नीलाम कर रकम शादी में खर्च करना चाहती है
ऐसे कई किस्से सुनने को मिलते हैं कि किसी ने कोई चीज़ मामूली दामों में खरीदी हो बाद में वो बेशकीमती निकल आई हो. कम लोग जानते हैं कि दुनिया में कुछ लोगों का तो यह शौक ही ता है कि वे दूसरों के लिए मामूली चीज़ों में कीमत खोजते हैं और ऐसी उन्हें खरीदा करते हैं. फिर भी आम लोगों के साथ कभी कभार होने वाली खरीदारी में किस्मत चमक जाती है. ऐसा ही कुछ अमेरिरका में एक महिला के साथ जिसने एक पेंटिंग केवल 250 रुपये में खरीदी, लेकिन बाद में पाया की उसकी कीमत तो लाखों रुपये की है.
अचानक चैरिटी शॉप पर
27 साल की मरीसा एल्क्रॉन अपने मंगेतर एरॉन हेली के साथ अपने शहर ओहियो के ऑकवुड में कहीं से घर लौट रही थीं. अचानक उन्होंने तय किया कि उन्हें एक चैरिटी शॉप पर जाना चाहिए. वहां दुकान के मालिक ने उन्हें कुछ ऐसी चीजें दिखाईं जो हाल ही में दुकान पर आईं थीं. इन्हें देख कर मरीसा को कुछ पेंटिंग पसंद आईं और उन्होंने उन्हें खरीद लिया.
वो खास पेंटिंग
पसंद की गई चीजों में मरीसा के एक पेंटिंग खास तौर से अच्छी लगी थी जिसे उनसे केव्ल 2.9 डॉलर यानी करीब 253 रुपयों में खरीदा. उन्होंने बताया कि जब वे कार में बैठ रहे थे, तभी उनका ध्यान एक कोने में गया जिस पर पेंटिंग करने वाले कलाकार का नाम लिखा था. यह नाम जोहान बर्थेलसन था. मरीसा ने बताया कि उन्होंने तुरंत ही लगा था कि यह जरूर कोई स्थानीय पेंटर होगा.