8 साल के बच्चों का कार चलाने वाला वीडियो वायरल, लोगों के मजेदार रिएक्शन

Last Updated:

इंस्टाग्राम अकाउंट @only_krishna_gurjar_0001 दो बच्चों का अकाउंट लग रहा है, जिसमें वो खूब मस्ती और शरारत करते दिख रहे हैं. पर ज्यादातर वीडियोज में वो कार चला रहे हैं. एक वीडियो तो इतना वायरल हो रहा है, कि लोग भ…और पढ़ें

बच्चे ने चलाई कार, बगल में बैठा दोस्त, टशन में दोनों आए नजर!

लड़के कार चलाते नजर आ रहे हैं. (फोटो: Instagram/@only_krishna_gurjar_0001)

हाइलाइट्स

  • बच्चों का कार चलाते वीडियो वायरल हुआ
  • वीडियो में बच्चे 8-12 साल के दिख रहे हैं
  • लोगों ने वीडियो पर फनी रिएक्शन दिए

बच्चे शरारती होते हैं, ये तो सही बात है, पर कई बार उनकी शरारत इतनी ज्यादा हो जाती है कि उन्हें भी नुकसान पहुंच सकता है और उनके माता-पिता या परिजनों को भी. ऐसे वक्त में घर वालों को बच्चों को सही बातें समझाने की जरूरत होती है. इन दिनों 2 बच्चों का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों कार में हैं. सिर्फ यही नहीं, उनमें से एक बच्चा (Young boys driving car video) कार चला रहा है और दूसरा उसके बगल में बैठकर वीडियो बना रहा है. बच्चों को देखकर लग रहा है कि वो 8 से 12 साल के बीच हैं. इस उम्र में कार चलाना हैरानी के साथ-साथ खतरे की भी बात है. लोग वीडियो पर अपनी राय भी दे रहे हैं.

इंस्टाग्राम अकाउंट @only_krishna_gurjar_0001 दो बच्चों का अकाउंट लग रहा है, जिसमें वो खूब मस्ती और शरारत करते दिख रहे हैं. पर ज्यादातर वीडियोज में वो कार चला रहे हैं. एक वीडियो तो इतना वायरल हो रहा है, कि लोग भी उसे देखकर हैरान हो रहे हैं. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़के कार में बैठे हैं और एक बच्चा गाड़ी चला रहा है, जबकि दूसरा टशन में वीडियो बना रहा है.

Leave a Comment