Last Updated:
104 वर्षीय लोरेटा ने अपने जन्मदिन पर जेल देखने की इच्छा जताई, जिसे पुलिस ने पूरा किया। जेल में उन्होंने केक खाया, फिंगरप्रिंट दिए और सेल में बंद भी हुईं। उनकी ये अनोखी ख्वाहिश फेसबुक पर वायरल हो गई।

महिला की ख्वाहिश उसे जेल भेजकर पूरी की गई. (तस्वीर साभार: Facebook)
एक अनोखी घटना की पूरी दुनिया में ही खूब चर्चा हो रही है. अमेरिकी का एक 104 की उम्र की महिला को जेल ले जाया गया. ना तो उस बुजुर्ग महिला ने कोई अपराध किया था ना ही उसे किसी तरह की सजा सुनाई गई थी. ऐसा तो उसकी खुद की ही एक इच्छा को पूरा करने के लिए किया गया था, जो उसकी बर्थडे विश थी. दिलचस्प बात ये है कि उस महिला से जब इसका कारण पूछा गया तो उसका जवाब भी लोगों को कम अजीब नहीं लगा.
जन्मदिन की ख्वाहिश
फेसबुक पर न्यूयॉर्क प्रांत के रोचेस्टर के46 किमी दक्षिण में गेनेसियो की लिविंग्स्टन काउंटी के शेरिफ ऑफिस की तस्वीरों की पोस्ट वायरल हो गई है. पुलिस विभाग ने खुद ही अपनी फेसबुक पोस्ट पर बताया कि एवॉन नर्सिंग होम की 104 साल उम्र की रहवासी लोरेटा से जब पूछा गया कि उनके जन्मदिन की ख्वाहिश क्या है तो उन्होंने रोचक जवाब दिया.
आसान पर अजीब से वजह
लोरेटा ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में कभी भी जेल को अंदर से नहीं देखा है. इसलिए वे जेल को अंदर से देखना चाहती हैं पोस्ट में लिखा था, “लोरेटा ने हमारे जेल में घूमते हुए बहुत ही बढ़िया समय गुजारा और हम बहुत खुश हैं कि हमें उनकी जन्मदिन की ख्वाहिश को पूरा कर सके.”
जेल के सेल में भी बनीं बंदी
उनके केयर होम को चलाने वाली हर्लबट केयर कम्युनिटीज ने 10 फरवरी की उनकी जेल परिसर की यात्रा के कुछ क्षणों को उनके आनंद के लम्हों को बयां किया, “लोरेटा ने केक का मजा लिया, अपने फिंगरप्रिंट दिए, उनके मग की तस्वीर ली गई. जेल का दौरा किया. इसके बाद उन्हें हथकड़ी लगा कर जेल की एक सेल में बंद भी किया गया.
यह भी पढ़ें: 6 मिनट के लिए मर गया था शख्स, इस दौरान आफ्टरलाइफ के हुए ऐसे अनुभव, आपबीती ने मचाई हलचल
अपने दौरे के बीच में लोरेटा ने वहां तैनात बहुत से डिप्टी से मुलाकात भी की. उन्होंने जेल के निगरानी तंत्र का भी निरीक्षण किया और वहां की प्रक्रियाओं को भी समझा. इस मौके पर जेल में केक औक कॉफी की पार्टी भी रखी गई जो लोरोटा सही सभी को बहुत ही अच्छी लगी. लौरेटा का वह दो दिन का दौरा उनके 104वें जन्मदिन के दो दिन बाद करवाया गया था. उनका जन्मदिन 8 फरवरी को एवॉन शहर के पास एवॉन नर्सिंग होम में मनाया गया था.
February 15, 2025, 16:09 IST
104 साल की महिला से पूछी गई बर्थडेविश, जवाब सुन किया गया जेल भेजने का इंतजाम