Last Updated:
China News: चीन के सिचुआन प्रांत के याआन बिफेंगक्सिया वाइल्डलाइफ जू में बाघ का पेशाब गठिया के इलाज के रूप में 600 रुपए प्रति बोतल बेचा जा रहा है. डॉक्टर्स ने इसके औषधीय दावों को खारिज किया है.

चिड़ियाघर में बाघ का पेशाब गठिया के इलाज के लिए बेचा जा रहा है
हाइलाइट्स
- चीन में बाघ का पेशाब 600 रु में बेचा जा रहा है.
- डॉक्टर्स ने बाघ के पेशाब के औषधीय दावों को खारिज किया है.
- फार्मासिस्ट ने पर्यटकों को इसका उपयोग न करने की सलाह दी.
अगर आपको कोई बीमारी हो तो क्या करेंगे? जाहिर सी बात है दवा लेंगे. डॉक्टर से इलाज करवाएंगे. मगर चीन बीमारी के इलाज में अपने लोगों को बाघ का पेशाब पीला रहा है. जी हां, चीन में बाघ के पेशाब को बीमारी में इलाज के रूप में इस्तेमाल होता है. तुर्रा यह कि इसे अच्छी खासी कीमत पर बेचा जाता है. एक बोतल पेशाब की कीमत है करीब 600 रुपए. दरअसल, दक्षिण-पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत का एक चिड़ियाघर बाघ के मूत्र को गठिया के इलाज के तौर पर बेच रहा है.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, टूरिस्टों के बीच मशहूर याआन बिफेंगक्सिया वाइल्डलाइफ जू साइबेरियाई बाघों के पेशाब को बेचता है. चिड़ियाघर इस कथित औषधीय बाघ मूत्र की बोतलें 50 युआन (596 रुपये) प्रति बोतल में बेच रहा है. एक बोतल में 250 ग्राम बाघ का मूत्र होता है. इन बोतलों पर रूमेटाइड यानी गठिया अर्थराइटिस, मोच और मांसपेशियों में दर्द जैसी बीमारियों में चिकित्सीय असर होने का दावा किया गया है.
बाघ के पेशाब का यूज कैसे करना है, इसका चिड़ियाघर ने निर्देश भी दिया है. निर्देशों के मुताबिक, बाघ के पेशाब को व्हाइट वाइन और अदरक के टुकड़ों को साथ मिलाना होता है. इसके बाद उसे वहां लगाना है, जहां जरूरत हो. इससे दर्द या बीमारी ठीक हो जाएगी. चिड़ियाघर ने यह भी बताया है कि बाघ के पेशाब को पिया भी जा सकता है, लेकिन अगर किसी को कोई भी एलर्जी हो तो वो इसका सेवन न करें.
चिड़ियाघर के एक स्टाफ की मानें तो बाघ के पेशाब करने के बाद मूत्र को एक बेसिन से इकट्ठा किया जाता है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि ग्राहकों को बेचने से पहले बाघ के पेशाब को कीटाणुरहित किया जाता है या नहीं. हालांकि, कर्मचारी ने खुलासा किया कि बाघ के मूत्र की बिक्री मामूली है और प्रतिदिन दो बोतल से ज्यादा नहीं बिकती हैं. 2014 में चिड़ियाघर ने कथित तौर पर एक आउटडोर रियलिटी शो में सेलिब्रिटी प्रतियोगियों को पुरस्कार के रूप में बाघ का मूत्र दिया था.
हालांकि, बीमारियों में बाघ के पेशाब के सेवन को लेकर चीन में बवाल मच गया है. डॉक्टर्स इसके खिलाफ उतर आए हैं. हुबेई प्रोविंशियल ट्रेडिशनल चाइनीज मेडिसिन हॉस्पिटल के एक फार्मासिस्ट ने बाघ के मूत्र के औषधीय दावों को खारिज किया है. नाम न छापने की शर्त पर फार्मासिस्ट ने कहा कि बाघ के मूत्र का पारंपरिक चीनी चिकित्सा में कोई आधार नहीं है. इससे फायदा होता है, इसका कोई वैज्ञानिक सबूत भी नहीं है. उन्होंने चिंता व्यक्त की कि बाघ के मूत्र जैसे अप्रमाणित उपचारों को बढ़ावा देने से न केवल पारंपरिक चीनी चिकित्सा को गलत तरीके से पेश किया जाता है बल्कि बाघ संरक्षण के प्रयासों को भी कमजोर किया जाता है. फार्मासिस्ट ने पर्यटकों को इसका इस्तेमाल न करने की सलाह दी. हालांकि, चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने कहा कि उनके पास बाघ का मूत्र बेचने के लिए एक वैध व्यवसाय लाइसेंस है.
Delhi,Delhi,Delhi
January 28, 2025, 10:26 IST
600 Rs में 1 बोतल, बाघ का पेशाब बेच पैसे कमा रहा चीन, इन बीमारियों में ‘कारगर’