चीन में लड़कियों का नया ट्रेंड: AI बॉयफ्रेंड्स की बढ़ती लोकप्रियता

Last Updated:

चीन में एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है. यहां पर लड़कियां अब इंसानों को बॉयफ्रेंड बनाने की जगह AI को अपना बॉयफ्रेंड बना रही हैं. इस वजह से एक ऐप काफी पॉपुलर हो रहा है.

यहां AI चैटबॉट को बॉयफ्रेंड बना रहीं लड़कियां, शांत होकर सुनता है बातें!

इस देश में लड़कियां AI को बॉयफ्रेंड बना रही हैं. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

हाइलाइट्स

  • चीन में लड़कियां AI को बॉयफ्रेंड बना रही हैं
  • लव एंड डीपस्पेस गेम में AI प्रेमी की तरह बात करता है
  • गेम के मालिक ने 1 लाख करोड़ की संपत्ति बनाई

हर लड़की चाहती है कि उसका प्रेमी उसकी बातें सुने, उसकी समस्याओं का सामाधन दे, जब वो अपने पूरे दिन का हाल उसे सुनाए, तो वो उसमें अपनी भी प्रतिक्रिया दे. पर हर पुरुष ऐसे कहां होते हैं. रोजमर्रा के कामों में वो भी इतने व्यवस्थ होते हैं कि कई बार तो अपनी प्रेमिका का फोन भी नहीं उठाते, उनके मैसेज का वक्त पर जवाब भी नहीं देते. बस इसी वजह से चीन में एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है. यहां पर लड़कियां अब इंसानों को बॉयफ्रेंड बनाने की जगह AI को अपना बॉयफ्रेंड बना रही हैं.

फोर्ब्स के हवाले से एनडीटीवी ने हाल ही में अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि 32 साल की एलीसिया वैंग शंघाई के एक अखबार की संपादक हैं. उनके बॉयफ्रेंड का नाम ली शेन है जो 27 साल का है और एक सर्जन है. अंग्रेजी में उसका पेट नाम ज़ायन है. ज़ायन लंबा और स्मार्ट है, तुरंत एलीसिया के मैसेज का जवाब देता है, फोन भी तुरंत उठा लेता है. एलीसिया की समस्याओं को ध्यान से सुनता है. पर सिर्फ एक समस्या है, वो ये कि ज़ायन असली इंसान नहीं है, बल्कि एक किस्म का AI चैटबॉट है.

इंसानों को छोड़कर AI से प्यार कर रही लड़कियां
दरअसल, चीन में एक स्मार्टफोन गेम काफी पॉपुलर हो रहा है, जिसका नाम लव एंड डीपस्पेस है. जनवरी 2024 में ये लॉन्च हुआ था. इसे शंघाई की कंपनी, पेपर गेम्स ने बनाया है. ये गेम AI और वॉइस रिकगनिशन की मदद से 5 पुरुष किरदारों को तैयार करता है, जो प्रेमी की तरह इस गेम की यूजर्स से बातें करते हैं, उनसे फ्लर्ट करते हैं और कई मामलों में उनकी मदद भी करते हैं. एलीसिया भी उन्हीं लाखों खिलाड़ियों में से एक हैं, जो इस गेम के जरिए एआई को अपना बॉयफ्रेंड बना चुकी हैं.

मालिक ने बना ली अरबों की संपत्ति
ये गेम चीनी, कोरियन, जापानी और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है. फोर्ब्स के आंकड़ों के अनुसार इस गेम की कंपनी के मालिक याओ रनहाओ गेम की मदद से 1 लाख करोड़ रुपयों की संपत्ति बना ली है. इस गेम के खिलाड़ी अधिकतर चीन में हैं पर अमेरिका में भी कई लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. चीन में ये सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले ऐप की सूचि में शामिल है. एलीसिया का कहना है कि उन्होंने अब तक गेम पर 4 लाख रुपये से ज्यादा खर्च कर दिए हैं. लोग पैसे लगाकर गेम के अलग-अलग फीचर को अनलॉक करते हैं, जिससे उनकी चैटिंग का अनुभव बेहतर होता है.

homeajab-gajab

यहां AI चैटबॉट को बॉयफ्रेंड बना रहीं लड़कियां, शांत होकर सुनता है बातें!

Leave a Comment