Last Updated:
सोशल मीडिया पर महाकुंभ से जुड़े हुए तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं. कोई अव्यवस्था तो कोई व्यवस्था की कहानी बता रहा है, हालांकि हम आज आपको प्रयागराज में भंडारा खाते हुए एक विदेशी का वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जो बि…और पढ़ें

पत्तल चाट-चाटकर भंडारा खा रहा है विदेशी.
यूं तो हमें बहुत कुछ सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाता है लेकिन कभी-कभी ऐसे वीडियो भी दिख जाते हैं, जो लीक से ज़रा हटकर होते हैं और इंटरनेट पर आते ही वायरल हो जाते हैं. कभी कोई दातुन बेचकर लाइमलाइट बटोर ले गया तो कोई माला बेचते-बेचते स्टार बन गया. किसी ने साधु वेश ने लोगों को हैरान कर दिया तो कोई पिटकर ही मशहूर हो गया. महाकुंभ से जुड़ा एक और वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर महाकुंभ से जुड़े हुए तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं. कोई अव्यवस्था तो कोई व्यवस्था की कहानी बता रहा है, हालांकि हम आज आपको प्रयागराज में भंडारा खाते हुए एक विदेशी का वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जो बिल्कुल हैरी पॉटर की तरह लग रहा है. उसे तसल्ली से भंडारा खाते हुए देखकर लोगों को खूब लुत्फ आ रहा है.
भंडारा खाते दिखा विदेशी
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक विदेशी लड़का हाथ में पत्तल लेकर बड़ी ही तसल्ली से भंडारे का खाना खा रहा है. वो इतने मगन होकर खा रहा है, उसे देखकर लग रहा है कि उसे आलू की भंडारे वाली सब्ज़ी और पूरी खूब पसंद आ रही है. कंधे पर कैमरा टांगे हुए इस लड़के ने पूरा खाना आराम से खाया और फिर पत्तल को भी चाट-चाटकर बिल्कुल साफ कर दिया है. इसी बीच उसकी नज़र जब वीडियो बनाने वाले पर पड़ती है, तो थोड़ा मुस्कुरा देता है.