वायरल हुआ बाप-बेटे का एग्रीमेंट, लाल पेन से ने लिखीं ऐसी शर्तें, इंटरनेट पर मचा तहलका,’अंकल ये क्या कर दिया’!

Last Updated:

आमतौर पर माता-पिता अपने बच्चों से उनके करियर को लेकर बातचीत करते ही हैं लेकिन एक पिता ने अपने बेटे के लिए जो एग्रीमेंट तैयार किया है, वैसा शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा. इंटरनेट पर ये खासा ध्यान आकर्षित कर रह…और पढ़ें

वायरल हुआ बाप-बेटे का एग्रीमेंट, लाल पेन से ने लिखीं ऐसी शर्तें, मचा तहलका!

समझौता लाल पेन से लिखा गया है. (Credit- Reddit)

परीक्षाओं का मौसम है और छात्र तैयारियों में जुटे हुए हैं. माता-पिता भी इस वक्त अपने बच्चों को समय दे रहे हैं और उन्हें परीक्षा में अच्छा करने के लिए मोटिवेट कर रहे हैं. हर किसी का बच्चों को पढ़ाई के लिए पुश करने का तरीका ज़रा अलग होता है. कोई बच्चों को कुछ दिलाने का वादा करता है तो कोई उन्हें कहीं घुमाने क लालच देता है. हालांकि कुछ माता-पिता अलग ही स्तर पर मोटिवेशन दे रहे होते हैं.

आमतौर पर माता-पिता अपने बच्चों से उनके करियर को लेकर बातचीत करते ही हैं लेकिन एक पिता ने अपने बेटे के लिए जो एग्रीमेंट तैयार किया है, वैसा शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा. इंटरनेट पर ये खासा ध्यान आकर्षित कर रहा है. इस एग्रीमेंट में कोई छोटी-मोटी चीज़ नहीं बल्कि एक एडमिशन पर पूरा फ्यूचर प्लान ही बता दिया गया है. रेडिट पर एक यूज़र ने बताया है कि उसके पापा ने किस तरह उससे लिखित में समझौता लिया है.

बाप-बेटे का एग्रीमेंट हुआ वायरल
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म रेडिट के r/JEENEETards नाम के हैंडल से 19 फरवरी को ये पोस्ट शेयर किया गया है. जिसके कैप्शन में लिखा गया है- ‘मेरे पापा ने एक ऐलान किया है.’ उन्होंने एक एग्रीमेंट में लिखा है कि अगर बेटा IIT, NIT, IIIT या BITSAT जैसे किसी टॉप कॉलेज में एडमिशन लेता है, तो वह अपनी सैलरी का 40% हर महीने रिटायरमेंट तक उसे देते रहेंगे. अगर वो किसी टियर-2 या टियर-3 कॉलेज में गया, तो फिर बेटे को अपनी 100% सैलरी जिंदगीभर पापा को देनी होगी.

Posts from the jeeneetards
community on Reddit

Leave a Comment