Last Updated:
महाकुंभ में भारी भीड़ की वजह से कई लोग संगम स्नान नहीं कर पाए. लेकिन एक शख्स उनके लिए जबरदस्त आइडिया लेकर आया, वो भी बिल्कुल सस्ता. मात्र 11 सौ रुपए में ये शख्स संगम डुबकी लगवा रहा है. लेकिन तरीका थोड़ा अलग है.

हाइलाइट्स
- महाकुंभ में डिजिटल फोटो स्नान का अनोखा आइडिया वायरल.
- मात्र 1100 रुपए में संगम स्नान का डिजिटल अनुभव.
- सोशल मीडिया पर वीडियो को 8 लाख बार देखा गया.
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देश के अलग-अलग कोने से लोग नहाने के लिए पहुंच रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 54 करोड़ से ज्यादा लोग महाकुंभ के इस पावन अवसर पर स्नान कर चुके हैं. बचे हुए बाकी लोगों की चाहत भी संगम में नहाने की है. लेकिन वहां पर उमड़ रही भारी भीड़ के कारण संगम घाट तक पहुंच पाना मुश्किल है. ऐसे में कई लोग प्रयागराज जाने से भी डर रहे हैं. लेकिन सोशल मीडिया के इस दौर में लोग ऐसे-ऐसे आइडिया लेकर सामने आते हैं, जिससे राहें आसान हो जाती हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा. एक शख्स मात्र 11 सौ रुपए में लोगों को महाकुंभ में संगम स्नान करा रहा है. इतना सस्ता कि आपको भी हैरानी होगी.
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कैसे संभव है? इसके लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखना होगा. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को गर्विता शर्मा (Garvita Sharma) ने शेयर किया है. वो इस वीडियो में एक ऐसे स्टार्टअप के बारे में बता रही हैं, जो लोगों को संगम में स्नान करवा रहा है. लेकिन तरीका अलग है और सस्ता भी. गर्विता वीडियो में बतला रही हैं कि कई लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि वहां पर काफी भीड़ है. हमारे पेरेंट्स नहीं आ पा रहे हैं, हमारे ब़ड़े-बुजुर्ग नहीं आ पा रहे हैं. लोग भीड़ की वजह से डर रहे हैं. चूकि हादसा संगम स्नान के दौरान हो चुका है. गर्विता आगे कहती हैं कि ऐसे लोगों को मैं बताना चाहूंगी कि एक ऐसे इंसान मुझे मिले हैं, जिन्होंने अपने स्टार्टअप के बारे में बताया.