‘गुनाह कबूल है!’ इस ‘जेल’ में लोग खुद को कैद करवाने के लिए लाइन में खड़े हैं, हथकड़ी पहन खानी पड़ती बिरयानी

Agency:Local18

Last Updated:

Unique Jail Mandi Hotel: तेलंगाना के सिद्दीपेट में एक अनोखा ‘जेल मंडी’ होटल खुला है, जहां ग्राहक जेल के माहौल में बिरयानी का मजा लेते हैं. यहां हथकड़ियां, पुलिस की वर्दी और कोठरियां हैं, जो इसे खास बनाती हैं.

इस जेल में लोग कैद करवाने के लिए लाइन में खड़े, हथकड़ी पहन खानी पड़ती बिरयानी

हैदराबाद का अनोखा ‘जेल मंडी’ होटल

हाइलाइट्स

  • सिद्दीपेट में खुला अनोखा ‘जेल मंडी’ होटल.
  • जेल के माहौल में बिरयानी का मजा लेते हैं ग्राहक.
  • फोटोशूट के लिए पुलिस की वर्दी और हथकड़ियां उपलब्ध.

हैदराबाद: अब तक आपने सुना होगा कि लोग जेल जाने से डरते हैं, लेकिन सिद्दीपेट में एक होटल ऐसा है, जहां लोग खुशी-खुशी खुद को ‘कैद’ करवा रहे हैं. जी हां, तेलंगाना के मैत्री वनम इलाके में खुला ‘जेल मंडी’ होटल हर किसी की जुबान पर है. यहां खाने से ज्यादा माहौल चर्चा में है—जेल जैसी कोठरियां, हथकड़ियां, पुलिस की लाठियां और वर्दियां.

अब सोचिए, कोई आपको कहे कि चलो जेल चलते हैं और आप मना करने के बजाय खुशी-खुशी तैयार हो जाएं. यही तो हो रहा है मल्लिकार्जुन के इस अनोखे होटल में, जिसने अपने अनोखे अंदाज से लोगों को लुभा लिया है.

‘जेल’ में एंट्री फ्री, लेकिन बाहर आने के लिए भरनी होगी ‘बिरयानी बेल’
इस होटल की सबसे खास बात यह है कि यहां खाने का मजा लेने के लिए आपको एक जेल सेल में बैठना पड़ेगा. वैसे कोई जबरदस्ती नहीं है, लेकिन जेल जैसी कोठरियों में बैठकर गरमा-गरम बिरयानी खाने का जो मजा है, वो शायद किसी बड़े रेस्तरां में भी न मिले और हां, यहां के मेन्यू की सबसे चर्चित डिश ‘चिकन जूसी बिरयानी’ है, जो ग्राहकों को इतनी पसंद आई है कि लोग दोबारा-तिबारा लौटकर आ रहे हैं.

फोटो खींचो, हथकड़ी पहनो और ‘जेल की हवा’ खाओ!
आज के सोशल मीडिया के जमाने में सिर्फ खाना ही काफी नहीं, जब तक उसमें कुछ अलग हटकर न हो. इसीलिए होटल में सिर्फ खाने का नहीं, बल्कि मजेदार फोटोशूट का भी पूरा इंतजाम है. लोग पुलिस की वर्दी पहनकर, हथकड़ी लगाकर और जेल की कोठरी में बैठकर तस्वीरें खिंचवा रहे हैं.

राजा ने कहा—”मांगो जो चाहो!” सेनापति ने महल नहीं, मांगा एक कुत्ता! जिसने मालिक के लिए दी जान और हो गया अमर

मालिक मल्लिकार्जुन की क्रिएटिव सोच का कमाल
इस अनोखे होटल के पीछे दिमाग है मल्लिकार्जुन का, जो अपने नवाचार (Innovation) से लोगों को चौंकाने में माहिर हैं. उन्होंने होटल खोलते वक्त सिर्फ खाने पर ही नहीं, बल्कि उसके एक्सपीरियंस पर भी फोकस किया. नतीजा? दो महीने में ही ये होटल लोगों की फेवरेट जगह बन चुका है.

homeajab-gajab

इस जेल में लोग कैद करवाने के लिए लाइन में खड़े, हथकड़ी पहन खानी पड़ती बिरयानी

Leave a Comment