Viral Video: क्या होगा अगर 7 साल बाद पृथ्वी से टकरा जाएगा एस्टेरॉय, खुद देखिए नजारा!

Last Updated:

हाल ही में एक एस्टोरॉयड खूब चर्चा में है. इसके बारे में अनुमान लगाया जा रहा है कि यह7 साल बाद पृथ्वी से टकरा सकता है. नासा और अन्य स्पेस एजेंसियां इसके टकराव की संभावनाओं की गणना कर रही हैं. लेकिन अगर ये पृथ्वी…और पढ़ें

Viral Video: क्या होगा अगर 7 साल बाद पृथ्वी से टकरा जाएगा एस्टेरॉयड?

यह वीडियो केवल सिम्यलेशन यानी काल्पनिक रूप ही है. (तस्वीर: Instagram/ metaballstudios_official)

हाइलाइट्स

  • स्पेस एजेंसिया 2024 YR4 एस्टोरॉयड पर विचार कर रहाी हैं
  • एस्टोरॉयड 40-90 मीटर चौड़ा और 100 परमाणु बमों जितना ताकतवर है
  • वीडियो सिम्यूलेशन में एस्टोरॉयड टकराव का प्रभाव दिखाया गया है

हाल ही में एक क्षुद्रग्रह की दुनिया में खूब चर्चा हो रही है. इसके बारे में गणनाएं हो रही हैं कि इसके पृथ्वी से टकराने की संभावनाएं क्या है. इस टकराव को टालने के लिए नासा भी उपायों पर विचार कर रहा है. 2024 YR4 नाम का यह एस्टोरॉयड कके बारे में बताया जा रहा है कि इसके टकराव की संभावना 43 में 1 या 2.3 फीसदी है. यह संभावना कम होने के बाद ही दुनिया भर की स्पेस एजेंसियों का इस पर ध्यान है. लेकिन एक वायरल वीडियो ने सिम्यूलेशन रूप में दिखाया है कि अगर यह पृथ्वी से टकराता है तो क्या होगा? पर असल सवाल यही है कि क्या ये टकराएगा भी?

कितना बड़ा और कितना ताकतवर?
खगोलविदों का मानना है कि यह एस्टोरॉयड 40 से 90 मीटर चौड़ा है और अगर यह पृथ्वी से टकाराता है तो यहां एक शहर के आकार का क्रेटर बना देगा. एक्स्पर्ट्स का मानना है कि यह क्षुद्रग्रह पृथ्वी के वायुमंडल से 61155.072 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गुजरेगा. इस टकराव से इतनी ऊर्जा निकलेगी जो करीब 100 परमाणु बमों की ताकत के बराबर होगी.

किसने बनाया ये सिम्यूलेशन
इस टकराव का सिम्यूलेशन वीडियो मेटाबॉलस्टूडियोज में 3डी विशेषज्ञ अल्वारो ग्रासिया मोंटोया ने बनाया है. वीडियो में पूरे शहर को प्रभावित होते हुए दिखाया गया है. सौभाग्य से, अभी भी 97.7 प्रतिशत संभावना है कि क्षुद्रग्रह 2024 YR4 हमारे ग्रह से सुरक्षित रूप से गुजर जाएगा. लेकिन लोगों के साथ विज्ञान जगत की भी इसमें खासी दिलचस्पी पैदा हो गई.

Leave a Comment