Last Updated:
कुंभ के मेले में लोगों के खोने की तमाम कहानियां आपने सुनी होगी लेकिन इस बार कुंभ में कुछ अलग ही नज़ारा है. आपको एक बुजुर्ग के मुंह से सुनवाते हैं कि कुंभ मेले में सबसे खराब व्यवस्था क्या है और क्यों वो निराश हो…और पढ़ें

वायरल हो रहा है बुजुर्ग का वीडियो.
कुंभ के मेले में अपनों से बिछड़ने के किस्से बॉलीवुड की फिल्मों में खूब इस्तेमाल किए गए. हालांकि ये कहानियां सच भी होती थीं और कई बार सालों के बाद लोग अपने बिछड़े परिवारों से ऐसी परिस्थिति में मिलते थे, जहां उन्हें उम्मीद भी नहीं होती थी. कुंभ का मेला सैकड़ों साल से लग रहा है, तो क्या आज भी लोग खोने के बाद मिलते नहीं हैं? आंकड़ों की छोड़िए आप तो एक बुजुर्ग के मुंह से सुनिए, जो इसी के बारे में बात कर रहे हैं, वो भी अलग ही अंदाज़ में.
कुंभ के मेले में लोगों के खोने की तमाम कहानियां आपने सुनी होगी लेकिन इस बार कुंभ में कुछ अलग ही नज़ारा है. आपको एक बुजुर्ग के मुंह से सुनवाते हैं कि कुंभ मेले में सबसे खराब व्यवस्था क्या है और क्यों वो निराश होकर जा रहे हैं. ये वीडियो आपका दिन बना देगा. उनकी आपबीती सुनकर सोशल मीडिया की जनता हंस-हंसकर लोटपोट हो रही है.
‘3 बार हमारी औरत खोई, हर बार पुलिस मिला देती है’
वायरल हो रहे वीडियो में महाकुंभ के गए हुए एक बुजुर्ग व्यक्ति अपनी वीडियो रिकॉर्ड करते हुए दिख रहे हैं. वे बता रहे हैं कि प्रयागराज में भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था कैसी है? वे बताते हैं कि व्यवस्था बहुत खराब है क्योंकि पहले जब लोग कुंभ स्नान के लिए जाते थे, तो खो जाते थे और कभी 10-15 साल मिलते थे. इस बार हम कुंभ नहाने गए और हमारी औरत 3 बार खोई और आधे घंटे में हर बार पुलिस उसे लेकर हाजिर हो गई. बताइए व्यवस्था खराब है कि नहीं, सोचा किसी तरह जान छूटे पर हर बार वो आ गई.
पूर्ण महाकुंभ में व्यवस्था बहुत खराब है, बुजुर्ग ने खोली व्यवस्थाओं को पोल 😂🤣 pic.twitter.com/2gJTiyn4uY
— Nitin Shukla 🇮🇳 (@nshuklain) January 28, 2025