Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Tiger Bear Fight : जंगल में बाघ को ताकतवर जानवर माना जाता है लेकिन पीलीभीत टाइगर रिजर्व में दिलचस्प नजारा देखने को मिला. पास से गुजर रहे वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर अर्पित कुब्बा ने कैमरे में एक बाघ और भालू की फाइट …और पढ़ें

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान भिड़े बाघ और भालू.
हाइलाइट्स
- पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघ और भालू की लड़ाई का फोटो वायरल हुआ.
- वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर अर्पित कुब्बा ने इस दिलचस्प नजारे को कैमरे में कैद किया.
- बाघ ने भालू के सामने घुटने टेक दिए, लोग देखकर दंग रह गए.
पीलीभीत : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान पर्यटकों को एक से बढ़कर नज़ारे देखने को मिलते हैं. वहीं जब इनमें से ही कुछ नज़ारे कैमरों में कैद हो जाते हैं . हाल ही में पीटीआर से ऐसा ही एक फोटो सामने आया है जिसे देख कर हर कोई हैरान है. फोटो में एक भारी भरकम बाघ भालू के सामने सरेंडर करता नजर आ रहा है. पर्यटन सत्र शुरु होने के बाद से ही पीलीभीत टाइगर रिजर्व सुर्खियों का विषय बना हुआ है. एक तरफ जहां अन्य टाइगर रिजर्व में सैलानियों को केवल बाघों के पगमार्क या फिर उनके किस्से कहानियों को सुनकर संतोष करना पड़ता है तो वहीं दूसरी ओर पीटीआर में साइटिंग ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ऐसे में यहां आने वाले सैलानियों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. इसी के बीच पीटीआर से कुछ ऐसे वीडियो व फोटो सामने आ रहे है जिन्होंने हर किसी को हैरत में डाल रखा है.
दरअसल, बीते कुछ सालों में पीटीआर देशभर के नामचीन वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर्स की पंसदीदा जगह बनती जा रही है. यही कारण है कि आए दिन पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बाघों से जुड़े एक से बढ़कर एक फोटो-वीडियो सामने आ रहे हैं. मशहूर वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर व वाइल्डलाइफर अर्पित कुब्बा पिछले कुछ समय से लगातार पीलीभीत के बाघों की खूबसूरती देश-दुनिया के सामने सोशल मीडिया के माध्यम से ला रहे हैं. हाल ही में अर्पित ने पीटीआर का एक ऐसा फोटो साझा किया है जो आपने आप में बेहद अनूठा है.
भालू के सामने बाघ ने घुटने टेके
आमतौर पर आपने बाघों के बीच, बाघ व तेंदुए के बीच टेरिटोरियल फाइट होते हुए देखा या सुना होगा. बाघ का भारी-भरकम शरीर देख कर हर किसी के मन में ख्याल आता है कि बाघ का जंगल पर एकक्षत्र राज होता है. इस बात में कोई दो राय नहीं कि बाघ जंगल में बनाई अपनी टेरिटरी में बेखौफ होकर घूमता है. लेकिन कुछ जानवर ऐसे भी होते हैं जिन्हें देख कर बाघ भी कतराने लगता है. उन्हीं में से एक है Sloth Bear (भालू) जिसे रीछ के नाम से भी जाना जाता है. ऐसा ही नजारा पीलीभीत टाइगर रिजर्व में देखने को मिला जहां एक लड़ाई के बीच बाघ ने भालू के सामने घुटने टेक दिए. इस नजारे को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर अर्पित कुब्बा ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. अब इस फोटो को देख कर हर कोई दंग है.
आप भी कर सकते हैं बाघों का दीदार
अगर पीलीभीत में ठहरने के स्थानों की बात करें तो यहां डॉर्मेट्री से लेकर लक्ज़री रिज़ॉर्ट तक मौजूद हैं. वहीं अगर ठहरने में आने वाले खर्च की बात करें तो यह रेंज 500 रुपए से लेकर कई हजार तक जाती है. वहीं अगर पीलीभीत टाइगर रिजर्व में सैर में आने वाले खर्च की बात करें तो यह प्रति व्यक्ति लगभग 1000 रुपए है. टाइगर सफारी की ऑनलाइन बुकिंग के लिए आप पीटीआर की ऑफिशियल वेबसाइट www.pilibhittigerreserve.in पर जा सकते हैं.
Pilibhit,Pilibhit,Uttar Pradesh
January 30, 2025, 16:32 IST
बाघ से जब भिड़ा भालू …तो हुआ ऐसा दिलचस्प मुकाबला की लोग रह गए दंग