Last Updated:
एक शख्स का क्रेडिट कार्ड चोरी होने के बाद उससे हुई शॉपिंग से चोरों ने लॉटरी जीत ली. इसकी खबर लगते ही शख्स ने चोरों को अनोखा ऑफर दे दिया कि वह उनसे ईनाम की रकम बांटने के लिए तैयार है. दिक्कत ये है कि अगर चोर ईना…और पढ़ें

हालात ये हो गए हैं कि मिस्टर ई और चोर दोनों एक दूसरे के बिना ईनाम हासिल नहीं कर सकते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अगर आपके क्रेडिट कार्ड को चुरा कर चोर इस्तेमाल कर रहे हों और आपको चूना लगा रहे हों तो आप क्या करेंगे? जाहिर है आप पुलिस के पास जाएंगे? लेकिन एक शख्स ने ऐसा नहीं किया. बल्कि उसने चोरों को एक अनूठा ऑफर दे दिया है और उसके लिए एक अच्छी खासी दलील दी भी दे डाली है. ऐसा इसलिए शख्स के क्रेडिट कार्ड से चोरों ने स्कैच कार्ड की लाटरी जीत ली है. शक्स ने कहा है कि वह चोरों के साथ आधी आधी रकम बांटने को तैयार है.
कितनी थी लॉटरी की रकम?
फ्रांस का टोउलोयूज के जीन-डेविड ई के साथ यह अनोखी घटना हुआ. जिसमें चोरी के क्रेडिट कार्ड से चोरों ने जो स्क्रैच कार्ड की लॉटरी जीती, उसकी रकम 4 करोड़ 53 लाख रुपये की निकली. अब ई का कहना है कि वह पुलिस के पास जाने की जगह चोरों के साथ ही ईनाम की रकम बांटने के लिए तैयार है.
चोरों से ईनाम बांटने को तैयार
40 साल के ई का कहना है कि वे चोरों को ऑफर देने के लिए तैयार हैं, लेकिन वे नहीं चाहते हैं कि पैसा अधिकारी जप्त कर लें और किसी को कुछ ना मिले. उन्होंने कहा, “बिना मेरे वे यह लॉटरी नहीं जीत पाते और बिना उनके मैं टिकट ही नहीं खरीद पाता. ऐसे में मैं उन्हें ईनाम बांटने की पेशकश कर रहा हूं.”

चोरों ने क्रेडिट कार्ड से खास स्क्रैच कार्ड खरीदे थे जिससे उन्होंने लॉटरी जीती थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)
कैसे चोरी हुआ था कार्ड?
ई ने बताया कि उन्होंने बीते 3 फरवरी को देखा कि उनका बैग, जिसमें में पर्स रहता है, उनकी कार से चोरी हो गया था. इसके बाद उन्होंने बैंक को कॉल कर के अपने क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करवा दिया. लेकिन उससे पहले ही उनके कार्ड से करीब 5 हजार रुपये की का भुगतान हो चुका था, जो कि पास की टेबैक डेस थर्मेस नाम की दुकान पर हुआ था.
कैसे पता चला लॉटरी का?
जब उन्होंने दुकान पर जाकर पड़ताल की तो पता चला कि दो लोगों ने उनके कार्ड से दुकान पर कुछ सिगरेट और स्कैच कार्ड की खरीदारी की थी. बाद में उन दोनों ने कैशियर को बताया कि उन्होंने स्क्रैच कार्ड से लॉटरी जीती है और वे फ्रांस के नेशनल लॉटरी ऑफरेटर फ्रेंकाइज डेस ज्यूक्स (एफडीजे) से ईनाम लेने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: शेल्टर से कुत्ता खरीद लाया कपल, अजीब सा लगा बर्ताव, जब ले गए डॉक्टर के पास, सच जानकर उड़ गए होश
इसके बाद ई ने पुलिस से संपर्क किया जो अब चोरों को उसी समय पकड़ सकती है जब वे ईनाम का दावा करने पहुंचेंगे. अब ई का कहना है कि जब तक कि चोर उनके वकील से संपर्क नहीं करते, वे ईनाम की रकम हासिल नहीं कर सकते हैं. इसलिए उन्होंने ईनाम आधा आधा बांटने की पेशकश की है जिससे चोरों की भी जिंदगी बन सकती है. अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि क्या पुलिस और एफडीजे ऐसा होने देंगे या नहीं!
February 24, 2025, 09:51 IST
शख्स का क्रेडिट कार्ड हुआ था चोरी, फिर हुआ कुछ ऐसा, चोरों को ही दिया ऑफर