कुछ दिन पहले खरीदा था कपड़ा, अचानक बजी फोन की घंटी, आवाज आई आपने जीत ली कार, सुनकर दंग रह गए सब

Agency:News18 Bihar

Last Updated:

कब किसकी किस्मत का ताला खुल जाए यह कहना बड़ा ही मुश्किल है. एक ऐसा ही वाक्या बिहार के गया जिले में देखने को मिला है जहां शहर के विष्णुपद रामानुज मठ के रहने वाले स्वामी वेंकटेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज के किस्मत …और पढ़ें

X

इनका

इनका मानना है कि पुरस्कार मिलना एक तरह से प्रभु का आशीर्वाद है. 

हाइलाइट्स

  • स्वामी वेंकटेश ने लकी ड्रा में जीती 8.50 लाख की कार.
  • 20 हजार की खरीदारी पर मिला लकी कूपन.
  • डालमिया बाजार ने 41 अन्य लोगों को भी पुरस्कार दिए.

गया. गया में विष्णुपद रामानुज मठ के रहने वाले स्वामी वेंकटेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज की किस्मत का ताला अचानक से खुल गया. दरअसल, महाराज जी ने दो महीने पहले शहर के धामी टोला स्थित डालमिया बाजार से कपड़ों की खरीदारी की थी. उन्होंने लगभग 20-25 हजार रुपए की खरीदारी की थी जिसमें उन्हें 20 हजार रुपये का एक कूपन मिला था.

कुछ दिन पहले महाराज जी को डालमिया बाजार से फोन आया कि आपने लकी ड्रा में प्रथम स्थान हासिल किया है और आपको एक चमचमाती कार मिलेगी. यह सुनकर महाराज जी आश्चर्यचकित हो गए. पहले तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ लेकिन आश्वस्त होने के बाद वह गदगद हो उठे. लक्की ड्रा का पहला पुरस्कार जीतने वाले रामानुज मठ के स्वामी वेंकटेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज को डालमिया बाजार के प्रोपराइडर शिवकैलाश डालमिया ने आधुनिक इलेक्ट्रिक कार व चाबी सौंपी. यह पुरस्कार पाकर महाराज जी काफी गदगद हैं और इनका मानना है कि पुरस्कार मिलना एक तरह से प्रभु का आशीर्वाद है.

यह भी पढ़ें- स्वर्ग से धरती पर आया ये फूल! तनाव करे दूर, चमक उठेंगे चेहरा और बाल, कई बीमारियों का जड़ से कर देता है खात्मा

41 लोगों को मिला पुरस्कार
गौरतलब हो कि स्वामी वेंकटेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला में कंबल, धोती और बेडशीट वितरण के लिए उन्होंने डालमिया बाजार से खरीदारी की थी. लकी ड्रा में विजेता बनने पर उन्हें पुरस्कार के रूप में MG COMET इलेक्ट्रिक चार पहिया गाड़ी मिली है जिसकी कीमत 8 लाख 50 हजार रुपये के करीब है. लोकल 18 से बात करते हुए वेंकटेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज बताते हैं कि यह भगवान का आशीर्वाद है कि पुरस्कार में इन्हें चमचमाती कार मिली है. बता दें कि महाराज जी के अलावा डालमिया बाजार ने 41 अन्य लोगों को भी अलग-अलग पुरस्कार दिया है.

homeajab-gajab

कुछ दिन पहले खरीदा था कपड़ा, अचानक बजी फोन की घंटी, आवाज आई आपने जीत ली कार

Leave a Comment