रेहाना कार्टियर: ब्यूटी क्वीन से बॉक्सिंग चैंपियन बनने की तैयारी.

Last Updated:

ब्यूटी क्वीन और यूएसए स्विमसूट इंटरनेशनल फाइनलिस्ट रेहाना कार्टियर के पास बहुत उम्मीद भरा मॉडलिंग करियर है. लेकिन वे इससे कुछ देर के लिए दूर जा रही है. और कारण भी दिलचस्प है. वे अब बॉक्सिंग में हाथ आजमाने जा रह…और पढ़ें

कॉन्टेस्ट की तैयारी में ब्यूटीक्वीन को चर्राया शौक, अब करेगी फाइट!

रोचक बात ये है कि नया शौक रेहाना के करियर में बाधा डाल सकता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Instagram)

सुंदर महिला होने अपने आप में एक उपलब्धि है. ऐसे में अगर वह महिला ब्यूटी क्वीन का खिताब हासिस कर ले तो शायद उसे खुद को किसी और तरह से साबित करने की जरूरत ही ना हो. ल लेकिन 21 साल की रेहाना कार्टियर के लिए शायद यह काफी नहीं था. यही वजह है कि पीजेंट क्वीन और यूएसए स्विमसूट इंटरनेशनल फाइनलिस्ट होने के बाद भी वे कुछ हट कर बहुत ही अलग करने जा रही हैं, वे अब बॉक्सिंग भी करेंगी और इसके लिए ट्रेनिंग भी ले रही हैं.

एक सफल ब्यूटीक्वीन
जो भी सुनता है उसे हैरानी ही होती है कि रेहाना एक बॉक्सिंग इवेंट में भाग लेने जा रही हैं.  अगले 23 मार्च को उनके 6 मिनट की नॉकआउट फाइट भी है.  ऐसा नहीं ही कि उनके शोहरत कुछ कम है. अकेले इंस्टाग्राम पर ही उनके 5 हजार फालोअर्स हैं. इंग्लैंड के सरे की रहने वाली रेहाना ने मिस सुपरटेलेंट इंग्लैंड के तौर पर मिस सुपरटेलेंड वर्ल्ड कॉम्पटीशन में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है.

एक सफल और संभावनाओं वाला करियर
उन्होंने साल 2021 में मिस बेयरफेस टॉप मॉडल का टाइटल भी हासिल किया है. वे कई मंचों पर कैटवाक करती रही हैं जिनमें से कुछ इवेंट हाल ही में हुए हैं. लेकिन इस सब को नजरअंदाज कर रेहाना रिंग में उतरने की तैयारी कर रही हैं.कुल मिला कर रेहाना इस समय सफल मॉडल के करियर में हैं और उनके इस करियर में अब भी बहुत अधिक संभावनाएं हैं.

Beauty Queen, ब्यूटी क्वीन, Boxing, बॉक्सिंग, Rehana Cartier, रेहाना कार्टियर, Miss Supertalent England, मिस सुपरटेलेंट इंग्लैंड, weird news, bizarre news, shocking news, world, अजब गजब, अजीबोगरीब खबर, जरा हटके,

रेहाना कार्टियर मॉडलिंग का करियर नहीं छोड़ रही हैं, बल्कि उससे ब्रेक ले रही हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Instagram)

पर बॉक्सिंग क्यों?
लेकिन रेहाना ऐसा क्यों कर रही है. इसका जवाब खुद उन्होंने ही दिया है. उन्होंने बताया कि जब वे स्विमसूट प्रतियोगिता की तैयारी कर रही थीं, उसी की ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने किकबॉक्सिंग की थी और तभी उन्हें अपने इस जुनून का पता चला था. जब उन्होंने एक चैरिटी मैच के बारे में सुना उन्हें लगा कि इसमें भाग लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Viral Video: दूल्हे को खिलाई जा रही थी मिठाई, शर्माते हुए उसने दिखाई हिम्मत, लोगों ने लिए खूब मजे!

वे बीते छह महीने से फिटनेस के लिए किक बॉक्सिंग की प्रैक्टिस कर रही हैं और अब हाल ही में बॉक्सिंग की पूरी ट्रेनिंग शुरू की है. लेकिन इसका मतलब  ये नहीं है कि वे मॉडलिंग और पीजेंट्स में भाग लेना बंद कर रही हैं. वे अपना यह करियर भी जारी रखेंगी. लेकिन फिलहाल वे बॉक्सिंग की तैयारी में जुटी हैं जिसके लिए वे काफी नर्वस हैं.

homeajab-gajab

कॉन्टेस्ट की तैयारी में ब्यूटीक्वीन को चर्राया शौक, अब करेगी फाइट!

Leave a Comment