लड़की पर मछली का हमला: जलपरी की ड्रेस में वायरल वीडियो

Last Updated:

ट्विटर अकाउंट @vidsthatgohard पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो काफी हैरान करने वाला है. इस वीडियो में एक लड़की टंकी के अंदर तैरती दिखाई दे रही है. उसे जलपरी की तरह तैयार किया गया है. तभी एक मछली उसक…और पढ़ें

जलपरी बनकर घुस गई टंकी के अंदर, बड़ी मछली को आया गुस्सा, फिर...

लड़की पर मछली ने किया हमला. (फोटो: Twitter/@vidsthatgohard)

हाइलाइट्स

  • लड़की पर मछली ने किया हमला, वीडियो वायरल
  • लड़की जलपरी बनकर टैंक में तैर रही थी
  • वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले

आपने कई ऐसे एक्ट देखे होंगे जिसमें लड़कियां जलपरी बनकर पानी के अंदर तैरती हैं. कई मेलों या कार्यक्रमों में लड़की को टैंक के अंदर डाला जाता है, जिसमें उन्हें जलपरी की ड्रेस पहनाई जाती है. ऐसा ही एक वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में लड़की ने जलपरी की ड्रेस पहनी है. पर शायद ये बात टैंक में मौजूद मछली को पसंद नहीं आई. इस वजह से उसने लड़की के ऊपर हमला कर दिया. ये वीडियो देखकर हैरान हो जाएंगे.

ट्विटर अकाउंट @vidsthatgohard पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो काफी हैरान करने वाला है. इस वीडियो में एक लड़की टंकी के अंदर तैरती दिखाई दे रही है. उसे जलपरी की तरह तैयार किया गया है. लड़की ने खास तरह की पोशाक पहनी है, जो पैरों से मछली जैसी लग रही है. जलपरी बनकर वो टैंक में तैर रही है और लोगों को एंटरटेन कर रही है, पर तभी उसके साथ एक हादसा हो जाता है.

Leave a Comment