- February 24, 2025, 17:40 IST
- ajab-gajab NEWS18HINDI
सोशल मीडिया पर अक्सर बंदरों की मसखरी से जुड़े वीडियोज देखने को मिल जाते हैं. इनमें से कई वीडियोज में बंदर लोगों का सामान लेकर फरार हो जाते हैं और ऊंचे अटारी पर बैठ जाते हैं. लोग उन चीजों को हासिल करने के लिए अजब-गजब हथकंडे भी अपनाते हैं. कई बार बंदर लालच में आकर उन चीजों को फेंक देते हैं और खाने का सामान झपट लेते हैं. लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता. बंदर का एक ऐसा ही वीडियो और वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विदेशी लड़कियां देसी अंदाज में दिख रही हैं. इन लड़कियों ने लहंगा-चोली पहन रखा है. एक लड़की के हाथ में गुलाब जामुन भी है. बस बंदर की नजर उस लड़की पर पड़ गई. पलक झपकते ही उसने कांड कर दिया. वो सीधे लड़की के पास पहुंचा और थाली से दो गुलाब जामुन लेकर चलते बना. बाकी लोग बस हंसते रह गए.