Last Updated:
NASA Space Video: नासा के अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट ने स्पेस स्टेशन पर पैंट पहनने का अनोखा तरीका दिखाया. इसमें वह हवा में उछलते हुए दोनों पैरों को एक साथ पैंट में डालते हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

नासा के अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट ने ISS पर पैंट पहनने का अनोखा तरीका दिखाया
हाइलाइट्स
- नासा के एस्ट्रोनॉट ने स्पेस में पैंट पहनने का अनोखा तरीका दिखाया.
- डॉन पेटिट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
- डॉन पेटिट ने हवा में उछलते हुए पैंट पहनी.
स्पेस में अंतरिक्ष यात्री अलग-अलग तरीकों से अपने काम को अंजाम देते हैं, यहां तक कि कपड़े पहनने का तरीका भी अनोखा होता है. हाल ही में, नासा के केमिकल इंजीनियर और अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर अपनी पैंट पहनने का अनोखा तरीका दिखाया. 21 फरवरी को पोस्ट किए गए इस वीडियो में उन्होंने दिखाया कि कैसे वह पारंपरिक तरीके से एक-एक पैर डालकर पैंट नहीं पहनते, बल्कि हवा में उछलते हुए दोनों पैरों को एक साथ पैंट में डाल लेते हैं.
उन्होंने वीडियो के कैप्शन में मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘दोनों पैर एक साथ’.
Two legs at a time! pic.twitter.com/EHDOkIBigA
— Don Pettit (@astro_Pettit) February 21, 2025