Last Updated:
एक महिला को तब शर्मिंदगी और सजा का सामना करना पड़ा जब एयरपोर्ट पर पुलिस ने उसे उच्च गुणवत्ता वाले कोकीन के साथ पकड़ा. सवाल पूछने पर पहले तो उसने मासूम बन कर जवाब देने की कोशिश की, लेकिन आखिर में उसे सच कबूलना प…और पढ़ें

कस्टम अधिकारियों से महिला का झूठ ज्यादा देर छिप ना सका. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
हाइलाइट्स
- एमा लेवलीन को 52 ग्राम कोकीन के साथ पकड़ा गया.
- लेवलीन को चार साल छह महीने की जेल हुई.
- लेवलीन को ड्रग्स पहुंचाने के लिए 1.10 लाख रुपये मिलने थे.
लोग अक्सर चोरी करने पर जब पकड़े जाते हैं तो मासूम से जवाब देते हैं. लेकिन कई बार बड़े लोग भी ऐसे करते हैं और खास तौर से ऐसे अपराधी भी करते हैं जो आदतन अपराधी नहीं होते हैं. ऐसा ही कुछ एक महिला के साथ हुआ जब वह एयरपोर्ट पर लाखों की ड्रग्स के साथ पकड़ी गई. लेकिन जब पुलिस ने उससे पूछताछ कि तो उसने मासूम जवाब दिया. जबकि हैरानी की बात ये थी कि उसके पासे से जो पैकेज मिला था, वह बहुत ही उच्च गुणवत्ता वाला कोकीन था.
पहले किया ड्रग्स से इनकार
39 साल की एमा लेवलीन लिवरपूल के जॉन लेनन एयरपोर्ट से फ्लाइट लेकर आई थीं लेकिन उन्हें जर्सी में जब पुलिस ने पकड़ा तो उसके सामान में ड्रग्स पाया गया. लेवलीन ने शुरू में तो ड्रग्स के इस्तेमाल से इनकार किया. और पहले कुछ मासूम होने का जवाब देने का नाटक किया, लेकिन बाद में सच को स्वीकार करने के अलावा कोई रास्ता नहीं था. बाद में उसने स्वीकार किया कि उसने एक हफ्ते पहले ड्रग्स का इस्तेमाल किया था.
क्या कहा पुलिस के पूछने पर?
तलाशी के दौरान उसके पास से 52 ग्राम का कोकीन का पैकेट छिपा हुआ मिला जिसके बाजार म कीमत 14 लाख 25 हजार थी. शुरू में जब उससे पूछा गया कि ये क्या है उसने बड़ी ही मासूमियत से कहा कि ये तो कोक है. लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तब जाकर उसने कबूला कि उसे इस डग्स को सही सलामत पहुंचाने के लिए करीब एक लाख 10 हजार रुपये मिलने वाले थे.

अधिकारियों से पूछताछ मे महिला को अपना जुर्म कबूल करना ही पड़ा. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)
किसने दिया था ये काम?
उसने अधिकारियों को बताया कि उसे उस शख्स को 38 हजार से अधिक रुपये चुकाने थे जो महिला के मुताबिक एक पोर्नस्टार था. उसी ने महिला को ड्रग्स चोरी से ले जाने के लिए दिए थे. महिला ने उस शख्स का हुलिया करीब 50 साल का हट्टाकट्टा एशियाई आदमी बताया था.
महिला को हो गई जेल
महिला को बताया गया था कि जर्सी पहुंचने पर उसे उस आदमी का नंबर और नाम दिया जाएगा जिसे उसने वह ड्रग्स सौंपना था. इस अपराध के लिए लेवलीन को चार साल और छह महीने के लिए जेल भेज दिया गया था.
यह भी पढ़ें: Viral Video: दूल्हे को खिलाई जा रही थी मिठाई, शर्माते हुए उसने दिखाई हिम्मत, लोगों ने लिए खूब मजे!
लेवलीन को सजा सुनाते हुए जर्सी कस्टम्स एंड इमीग्रेशन सर्विस के सीनीयर मैनेजर पॉल ली मॉनियर ने अपने बयान में कहा कि लोगों को पैसों का लालच या फिर अपना कर्जा उतारने का मौका देकर, दूसरों के लिए तस्करी कराई जाती है. लेकिन इसमें बहुत ही बड़ा जोखिम होता है
February 24, 2025, 20:11 IST
लाखों की ड्रग्स के साथ पकड़ी गई महिला, पुलिस ने पूछा तो दिया मासूम सा जवाब!