Last Updated:
इंस्टाग्राम अकाउंट @theviralwatchofficial पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो दिल्ली का बताया जा रहा है. वीडियो में एक गाड़ी रोड पर जा रही है जिसमें आवारा कुत्ते भरे हुए हैं. इन गाड़ियों में कुत्तों को…और पढ़ें

कुत्ते गाड़ी से भागने लगे. (फोटो: Instagram/theviralwatchofficial)
हाइलाइट्स
- शख्स ने गाड़ी का दरवाजा खोलकर आवारा कुत्तों को आजाद किया
- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, 9 लाख से ज्यादा व्यूज मिले
- लोग बोले- ये दया नहीं बेवकूफी है, कुत्तों की जान खतरे में थी
आपने देखा होगा कि शहर का नगर निगम अक्सर आवारा कुत्तों को पकड़कर उन्हें ले जाता है और उन्हें वैक्सीन लगाने का काम करता है या फिर उन्हें न्यूटर कर देता है, जिससे वो ज्यादा बच्चे न पैदा कर सकें. इन कुत्तों को गाड़ी में पकड़कर ले जाते हैं. डॉग लवर्स को ये क्रूरता लगती है, पर ये समाज के लिए बेहद जरूरी काम है. हाल ही में एक डॉग लवर (Dog lover release stray dogs on road) ने मोह में आकर उस गाड़ी का दरवाजा खोल दिया और कुत्तों को आजाद कर दिया. पर उसकी इस हरकत को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए. उन्होंने कहा- ये दया नहीं बेवकूफी है!
इंस्टाग्राम अकाउंट @theviralwatchofficial पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो दिल्ली का बताया जा रहा है. वीडियो में एक गाड़ी रोड पर जा रही है जिसमें आवारा कुत्ते भरे हुए हैं. इन गाड़ियों में कुत्तों को पकड़कर डाला जाता है और फिर उन्हें न्यूटर करने के लिए ले जाया जाता है. गाड़ी में कई कुत्ते नजर आ रहे हैं.